पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान कोविड-19 से संक्रमित

By भाषा | Updated: December 13, 2020 16:41 IST2020-12-13T16:41:26+5:302020-12-13T16:41:26+5:30

Pakistani actress Mahira Khan infected with Kovid-19 | पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान कोविड-19 से संक्रमित

पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान कोविड-19 से संक्रमित

कराची, 13 दिसंबर पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान ने रविवार को कहा कि वह कोविड-19 से संक्रमित पायी गई हैं और फिलहाल पृथकवास में हैं।

“हमसफर”,“सदके तुम्हारे” जैसे शो और “बोल” और “बिन रोए” जैसी फिल्मों से मशहूर 35 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि कोविड-19 से संक्रमित होना मुश्किल है लेकिन उम्मीद है कि वह जल्दी ठीक हो जाएंगी।

माहिरा खान ने लिखा,“मैं कोविड-19 से संक्रमित पायी गई हूं। फिलहाल मैं पृथकवास में हूं और मैंने उन सभी लोगों को सूचित कर दिया है, जो पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए थे। यह मुश्किल है, लेकिन जल्दी ठीक हो जाएगा, इंशाअल्लाह।”

उन्होंने लोगों से मास्क पहनने और अन्य सभी सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करने का भी आग्रह किया ।

अभिनेत्री ने आगे लिखा, "दुआएं और फिल्मों के सुझावों का स्वागत है।”

हाल ही में उन्होंने लाहौर में अपनी आने वाली फिल्म 'नीलोफर' की शूटिंग पूरी की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistani actress Mahira Khan infected with Kovid-19

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे