पाकिस्तान मोटर-वे एवं राजमार्ग की निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करेगा
By भाषा | Updated: February 14, 2021 18:07 IST2021-02-14T18:07:19+5:302021-02-14T18:07:19+5:30

पाकिस्तान मोटर-वे एवं राजमार्ग की निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करेगा
(सज्जाद हुसैन)
इस्लामाबद, 14 फरवरी पाकिस्तान देश में मोटर-वे एवं राजमार्ग की निगरानी करने एवं 24 घंटे सड़कों पर आवाजाही का रिकॉर्ड रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करेगा।
द न्यूज में रविवार को प्रकाशित खबर के मुताबिक इस प्रौद्योगिकी से न केवल पूरे मोटर-वे एवं राजमार्ग पर सुरक्षित आवाजाही के लिए यातायात का नियंत्रण एवं प्रबंधन हो सकेगा बल्कि समय पर एवं प्रभावी तरीके से अपराधों को भी रोका जा सकेगा।
ड्रोन से एकत्र सूचना का इस्तेमाल अपराधियों को पकड़ने में किया जा सकेगा।
अखबार के मुताबिक कुछ हफ्तों में ही निगरानी की यह व्यवस्था लागू की जाएगी।
खबर के मुताबक इस महीने के आखिर में मोटरवे के कुछ हिस्सों में ड्रोन प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन किया जाएगा।
अखबार के मुताबिक इस योजना पर चर्चा शुक्रवार को नेशनल हाई-वे ऐंड मोटरवेज पुलिस (एनएचएमपी) के मुख्यालय में हुई और वीडियो कांफ्रेंस के जरिये पूरे देश से बल के अधिकारी बैठक में शामिल हुए।
बैठक में एनएचएमपी के आधुनिकीकरण के लिए अगले पांच साल की जरूरतों एवं मांगों पर भी चर्चा की गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।