अफगानिस्तान में समावेशी प्रशासन के लिए तालिबान की ‘‘मदद’’ करेगा पाकिस्तान: बाजवा ने राब से कहा

By भाषा | Published: September 4, 2021 09:14 PM2021-09-04T21:14:50+5:302021-09-04T21:14:50+5:30

Pakistan will "help" Taliban for inclusive governance in Afghanistan: Bajwa to Raab | अफगानिस्तान में समावेशी प्रशासन के लिए तालिबान की ‘‘मदद’’ करेगा पाकिस्तान: बाजवा ने राब से कहा

अफगानिस्तान में समावेशी प्रशासन के लिए तालिबान की ‘‘मदद’’ करेगा पाकिस्तान: बाजवा ने राब से कहा

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने शनिवार को ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब से कहा कि अफगानिस्तान में समावेशी प्रशासन के गठन में इस्लामाबाद तालिबान की ‘‘मदद’’ करेगा। बाजवा ने राब के साथ यहां अपनी मुलाकात के दौरान पारस्परिक हित, क्षेत्रीय सुरक्षा और अफगानिस्तान में स्थिति से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। अखबार ‘पाकिस्तान ऑब्जर्वर’ की खबर के अनुसार बाजवा ने बैठक के दौरान कहा कि पाकिस्तान ‘‘अफगानिस्तान में शांति एवं स्थिरता के लिए लड़ाई जारी रखेगा तथा एक समावेशी प्रशासन के गठन में मदद करेगा।’’ बाजवा की टिप्पणी ऐसे समय आई है जब पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद शनिवार को काबुल पहुंचे जहां तालिबान अब तक सरकार का गठन नहीं कर पाया है। राब देश के शीर्ष नेतृत्व से बातचीत करने बृहस्पतिवार को पाकिस्तान पहुंचे थे। खबर में कहा गया, ‘‘दोनों पक्ष रक्षा, प्रशिक्षण एवं आतंकवाद रोधी क्षेत्रों में सहयोग करने को लेकर सहमत हुए।’’ राब ने कहा, ‘‘ब्रिटेन-पाकिस्तान संबंधों का आधार बहुत मजबूत है और ब्रिटेन इसे अगले स्तर तक ले जाना चाहता है। अफगानिस्तान के भविष्य में भी हमारे साझा हित हैं। हम तालिबान को उसके शब्दों से नहीं, काम से परखेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan will "help" Taliban for inclusive governance in Afghanistan: Bajwa to Raab

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे