लाइव न्यूज़ :

पाकिस्तान ने राष्ट्रपति जो बाइडेन के बयान पर अमेरिकी राजदूत को किया तलब, बिलावल भुट्टो ने कहा, 'हम अपने परमाणु ठिकानों की सुरक्षा करने में सक्षम हैं'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: October 15, 2022 18:34 IST

पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा कि हम अमेरिका सहित पूरी दुनिया को यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि पाकिस्तान अपने परमाणु हथियारों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह सक्षम है।

Open in App
ठळक मुद्देपाक ने अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए अमेरिकी राजदूत को किया तलबविदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा कि पाकिस्तान परमाणु हथियारों की सुरक्षा में पूरी तरह से सक्षम है उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन के बयान से पाक-अमेरिका मैत्री संबंध प्रभावित नहीं होंगे

कराची:पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा पाकिस्तानी परमाणु हथियारों की सुरक्षा के बारे में खड़े किये गये सवाल की तीखी आलोचना करते हुए कहा सरकार ने इस संबंध में रप

विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "हम अमेरिका सहित पूरी दुनिया को यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि पाकिस्तान अपने परमाणु हथियारों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह सक्षम हैं और हम अपने परमाणु ठिकानों की ​​सुरक्षा आईएईए (अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी) के अनुसार तय मानकों के आधार पर करते हैं।"

मामले में भारत की ओर से गलती से दागी गई मिसाइल हादसे का जिक्र करते हुए विदेश मंत्री भुट्टो ने कहा, “पाकिस्तान अपनी अखंडता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अडिग है। यदि सुरक्षा पर प्रश्न उठाना हो तो पहले भारत के परमाणु हथियारों की सुरक्षा पर प्रश्न उठाया जाए, जिसकी ओर से हाल ही में दुर्घटनावश पाकिस्तानी क्षेत्र में एक मिसाइल दागी गई थी।"

अमेरिका की ओर से की गई प्रतिकूल टिप्पणी के संबंध में बिलावल ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ राष्ट्रपति बाइडेन द्वारा पाकिस्तान के परमाणु ठिकानों के बारे में दिये गये बयान पर विस्तार से चर्चा की। हमें उम्मीद है कि यूएस राष्ट्रपति बाइडेन के बयान से पाकिस्तान-अमेरिका मैत्री संबंधों पर नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा।

उन्होंने कहा, “परमाणु संपन्न देश पाकिस्तान के खिलाफ अमेरिका की टिप्पणी न केवल गैर-जिम्मेदाराना है, बल्कि हम राष्ट्रपति बाइडेन के बयान को हैरान कर देने वाला मानते हैं। लेकिन मेरा मानना ​​है कि इस तरह की गलतफहमी इस विषय में आपसी चर्चा न करने के कारण पैदा हुई है।”

इसके साथ ही बिलावल ने कहा, "हम यह सुनिश्चित करेंगे कि अमेरिका के साथ हमारे संबंध सही दिशा में जारी रहें।" राष्ट्रपति बाइडेन की टिप्पणी की गंभीरता पर बात करते हुए बिलावल ने कहा कि उन्होंने यह बयान किसी आधिकारिक समारोह या अमेरिकी संसद या फिर किसी इंटरव्यू में नहीं दिया है।

उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति बाइडेन ने यह बयान एक धन संग्रहण के कार्यक्रम में कही। यह एक अनौपचारिक बातचीत में कहा गई बात थी और पाकिस्तान उनके बयान को इसी नजरिये से देख रहा है।

टॅग्स :जो बाइडनपाकिस्तानशहबाज शरीफ
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जिंंदा हैं या नहीं!

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?