पाकिस्तान ने देश में विकसित रॉकेट प्रणाली का सफल परीक्षण किया

By भाषा | Updated: January 7, 2021 19:12 IST2021-01-07T19:12:41+5:302021-01-07T19:12:41+5:30

Pakistan successfully tests rocket system developed in the country | पाकिस्तान ने देश में विकसित रॉकेट प्रणाली का सफल परीक्षण किया

पाकिस्तान ने देश में विकसित रॉकेट प्रणाली का सफल परीक्षण किया

इस्लामाबाद, सात जनवरी पाकिस्तान ने देश में विकसित रॉकेट प्रणाली का बृहस्पतिवार को सफल प्रायोगिक परीक्षण किया।

अधिकतम 140 किलोमीटर की दूरी तक मार करने में सक्षम यह ‘गाइडेड मल्टी लॉंच रॉकेट सिस्टम’ अपने साथ पारंपरिक आयुध ले जाने में सक्षम है।

सेना की मीडिया इकाई के महानिदेशक मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने कहा कि ‘फतह-1’ नाम की यह प्रणाली 140 किलोमीटर की दूरी तक के ठिकानों तक पहुंच सकती है और यह पाकिस्तानी सेना को दुश्मन क्षेत्र में अंदर तक सटीक निशाना लगाने में सक्षम बनाएगी।

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी, प्रधानमंत्री इमरान खान, संयुक्त सैन्य प्रमुख समिति के अध्यक्ष जनरल नदीम रजा और थलसेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने इस परीक्षण पर वैज्ञानिकों तथा संबंधित कर्मियों को बधाई दी।

सेना ने प्रणाली के बारे में और कोई ब्योरा उपलब्ध नहीं कराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan successfully tests rocket system developed in the country

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे