पाकिस्तान में सुरक्षा मुख्यालय पर बड़ा आतंकवादी हमला, 6 सुरक्षा कर्मियों की मौत, 22 घायल

By अनिल शर्मा | Published: March 30, 2022 12:11 PM2022-03-30T12:11:07+5:302022-03-30T12:50:13+5:30

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक किले के अंदर स्थित सुरक्षा मुख्यालय पर बुधवार को आतंकवादी हमले में कम से कम छह सुरक्षाकर्मी मारे गए और 22 अन्य घायल हो गए।

Pakistan Six security personnel killed 22 injured in terror attack | पाकिस्तान में सुरक्षा मुख्यालय पर बड़ा आतंकवादी हमला, 6 सुरक्षा कर्मियों की मौत, 22 घायल

पाकिस्तान में सुरक्षा मुख्यालय पर बड़ा आतंकवादी हमला, 6 सुरक्षा कर्मियों की मौत, 22 घायल

Highlightsमुठभेड़ में तीन हमलावर भी मारे गए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैहमलावरों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में तलाश अभियान चलाया जा रहा है

पेशावरः पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक किले के अंदर स्थित सुरक्षा मुख्यालय पर बुधवार को आतंकवादी हमले में कम से कम छह सुरक्षाकर्मी मारे गए और 22 अन्य घायल हो गए। जिला पुलिस अधिकारी वकार अहमद खान ने बताया कि आतंकवादियों ने दक्षिण वजीरिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के टैंक जिले में एफसी लाइन पर हमला किया गया।

मुठभेड़ में तीन हमलावर भी मारे गए। अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि टैंक जिले की ओर जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में तलाश अभियान चलाया जा रहा है।

स्थानीय पत्रकारों के मुताबिक, टैंक जिले में अर्धसैनिक सीमांत कोर शिविर पर हमला हुआ है। ऐसी भी सूचना है कि मुख्यालय में आत्मघाती हमलावर घुसे हुए हैं। इससे पहले पेशावर मे एक मस्जिद में जोरदार धमाका हुआ था जिसमें 57 लोगों की मौत हो गई थी और 200 घायल हुए थे।

Web Title: Pakistan Six security personnel killed 22 injured in terror attack

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे