आतंकियों को भारतीय सेना ने किया ढेर तो पाक में मची खलबली, ये आरोप लगाकर जता रहा नाराजगी  

By भाषा | Published: May 8, 2018 05:13 AM2018-05-08T05:13:22+5:302018-05-08T05:13:22+5:30

उन्होंने आरोप लगाया कि सुरक्षा बलों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बल का इस्तेमाल करते हुए हुर्रियत नेताओं को गिरफ्तार किया। प्रधानमंत्री ने दावा किया कि कश्मीर में 36 घंटे में 14 लोग मारे गए। 

Pakistan Prime Minister Shahid Khaqan Abbasi expresses concern over situation in Kashmir | आतंकियों को भारतीय सेना ने किया ढेर तो पाक में मची खलबली, ये आरोप लगाकर जता रहा नाराजगी  

आतंकियों को भारतीय सेना ने किया ढेर तो पाक में मची खलबली, ये आरोप लगाकर जता रहा नाराजगी  

इस्लामाबाद, 8 मईः  जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को एक मुठभेड़ में आतंकी समूह हिज्बुल मुजाहिदीन के पांच आतंकवादी मारे गए थे, जिनमें एक शीर्ष कमांडर और संगठन का नया सदस्य (एक विश्वविद्यालय का प्रोफेसर) शामिल था। साथ ही मुठभेड़ स्थल के पास विरोध प्रदर्शनकारियों एवं विधि प्रवर्तन एजेंसियों के बीच संघर्षों के दौरान पांच आम नागरिक भी मारे गए। 

इस मामले को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने कश्मीर में मानवाधिकारों के कथित उल्लंघन को लेकर कहा है कि पाकिस्तान सुनियोजित बर्बरता, बेगुनाह लोगों की हत्याओं में बढ़ोतरी और दंड से छूट प्राप्त भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा मानवाधिकारों के उल्लंघन को लेकर बेहद गंभीर है। 

उन्होंने आरोप लगाया कि सुरक्षा बलों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बल का इस्तेमाल करते हुए हुर्रियत नेताओं को गिरफ्तार किया। प्रधानमंत्री ने दावा किया कि कश्मीर में 36 घंटे में 14 लोग मारे गए। 

उन्होंने कहा कि कश्मीरियों की आत्मनिर्णय के न्यायोचित, सही एवं वैध अधिकार की मांग से दुनिया का 'सामूहिक विवेक' सवालों के घेरे में आता है। दुनिया भर के लोगों को 'भारतीय दमन' के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। 

अब्बासी ने संयुक्त राष्ट्र से कश्मीरियों के आत्मनिर्णय के अपरिहार्य अधिकार को लागू करने में अपनी भूमिका निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र के संविधान के तहत और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के अनुरूप आत्मनिर्णय के लिए कश्मीर के लोगों के संघर्ष को नैतिक, राजनीतिक एवं कूटनीतिक समर्थन मुहैया कराता रहेगा। 
 

Web Title: Pakistan Prime Minister Shahid Khaqan Abbasi expresses concern over situation in Kashmir

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे