लाइव न्यूज़ :

अफगान सीमा से लगे कबाइली इलाके पाकिस्तान में शामिल, पाक राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने दी अंतिम मंजूरी

By भाषा | Updated: May 31, 2018 19:40 IST

विधेयक को राष्ट्रपति के पास औपचारिक मंजूरी के लिए भेजे जाने से पहले नेशनल असेंबली , सीनेट और खैबर पख्तूनख्वा की विधानसभा ने पारित कर दिया था। 

Open in App

इस्लामाबाद , 31 मई (भाषा) पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने आज एक महत्वपूर्ण संवैधानिक संशोधन विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए जिससे अफगानिस्तान की सीमा से लगते अशांत कबाइली इलाकों का विलय उत्तर - पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में हो गया और इसके साथ ही ब्रिटिश युग की 150 साल पुरानी व्यवस्था का अंत हो गया। 

विधेयक को राष्ट्रपति के पास औपचारिक मंजूरी के लिए भेजे जाने से पहले नेशनल असेंबली , सीनेट और खैबर पख्तूनख्वा की विधानसभा ने पारित कर दिया था। 

जियो टीवी के अनुसार विधेयक पर हस्ताक्षर के बाद राष्ट्रपति ने संघ प्रशासित कबाइली इलाकों (फाटा) और खैबर पख्तूनख्वा के लोगों को बधाई दी। 

विधेयक में पाकिस्तानी संघ के क्षेत्र को परिभाषित करने वाले अनुच्छेद -1 सहित संविधान के कई अनुच्छेदों में संशोधन किया गया है। 

कानून पर वर्तमान सरकार के कार्यकाल के अंतिम दिन हस्ताक्षर किए गए। सरकार का पांच साल का कार्यकाल आधी रात को समाप्त हो जाएगा। 

पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने फाटा के लोगों को बधाई दी और कहा कि विलय से इसके लोगों के लिए समृद्धि और विकास के युग की शुरुआत होगी तथा जीवन के सभी क्षेत्रों में उन्हें तरक्की करने में मदद मिलेगी। 

उन्होंने कहा कि देश को इस ऐतिहासिक क्षण का पूर्ण लाभ उठाने के लिए एकजुट होकर काम करने की जरूरत है। 

नेशनल असेंबली में विधेयक को पारित कराने के लिए आम सहमति बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने कहा कि इससे कबाइली इलाकों में 150 साल पुरानी व्यवस्था बदल जाएगी। 

फाटा सुधार समिति के अध्यक्ष सरताज अजीज ने कहा कि संवैधानिक संशोधन के बाद संघ प्रशासित कबाइली इलाके के लोग अब मुख्यधारा में आ जाएंगे और देश के अन्य नागरिकों की तरह ही समान अधिकारों का लाभ उठाएंगे। 

उन्होंने कहा कि फाटा की सभी एजेंसियां अब जिलों में बदल जाएंगी और सहायक राजनीतिक एजेंट अब उपायुक्तों के रूप में काम करेंगे। 

संशोधन ने ‘ फ्रंटियर्स क्राइम्स रेगुलेशन ’ नामक एक सदी से अधिक पुराने कठोर कानून को खत्म कर दिया है। यह कानून किसी एक व्यक्ति द्वारा अपराध किए जाने पर परिवार और कबीले की संयुक्त जिम्मेदारी निर्धारित करता था। 

ब्रिटिश शासन ने अफगानिस्तान से सीधे संघर्ष से बचने के लिए बफर जोन के रूप में अर्द्ध-स्वायत्त कबाइली इलाके की स्थापना की थी। 

इसमें सात जिले - बाजौर , खैबर , कुर्रम , मोहमंद , उत्तरी वजीरिस्तान , ओरकजई और दक्षिणी वजीरिस्तान शामिल हैं। यह इलाका अफगानिस्तान की सीमा से लगता है और यह अमेरिका में 9/11 हमलों के बाद अमेरिकी बलों की कार्रवाई के चलते अफगानिस्तान से भागे आतंकवादियों की मौजूदगी के कारण दुनियाभर में जाना जाने लगा था। 

इन सात जिलों में लगभग 80 लाख लोग रहते हैं जिनमें अधिकतर पश्तून हैं। पाकिस्तानी बलों ने क्षेत्र को आतंकवादियों से मुक्त कराने के लिए कई बार सैन्य कार्रवाई की है।  

टॅग्स :पाकिस्तानअफगानिस्तान
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जिंंदा हैं या नहीं!

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?