Pakistan: नेशनल असेंबली की कार्यवाही शुरू, पीएम इमरान के मंत्री कुरैशी ने कहा-हम आज हैं, कल नहीं होंगे, जानें अपडेट
By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 9, 2022 16:20 IST2022-04-09T16:14:48+5:302022-04-09T16:20:25+5:30
जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज और अन्य एमएनए नेशनल असेंबली के सत्र में भाग ले रहे हैं।

शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि वह कश्मीरियों को जकड़े रखना चाहती है। (photo-ani)
इस्लामाबादः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर पाकिस्तान नेशनल असेंबली में मतदान शनिवार को रात 8 बजे (स्थानीय समयानुसार) के बाद होने की उम्मीद है। विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने विपक्ष के साथ विदेशी ताकतों पर हमला किया।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि हम आज हैं, कल नहीं रहेंगे। लेकिन देश की युवा पीढ़ी आपको जरूर याद करेगी। कई मुल्क के लोग इमरान सरकार को हटाना चाहते हैं। प्रधानमंत्री खान को पद से हटाने के लिए विपक्षी दलों को 342 सदस्यीय सदन में 172 सदस्यों के समर्थन की आवश्यकता है।
पाकिस्तान की संसद में प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के लिए अहम सत्र के शुरू होने पर हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद विपक्षी सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर से उनके कक्ष में मुलाकात की और अविश्वास प्रस्ताव पर तत्काल मतदान की मांग की।
विपक्षी दलों ने क्रिकेटर से नेता बने खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के असंतुष्टों और सत्तारूढ़ गठबंधन के कुछ सहयोगियों की मदद से जरूरत से ज्यादा समर्थन हासिल कर लिया है। नेशनल असेंबली सचिवालय द्वारा शुक्रवार को जारी ‘ऑर्डर ऑफ द डे’ के मुताबिक, संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली (एनए) के छह सूत्री एजेंडे में अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान चौथे स्थान पर है।
They (US) want to view Pak & India on different platforms. They said that they look at India through lens of China. PTI govt wants good relations with everyone & expand our diplomatic reach including with Russia, China: Pak's Foreign Minister Shah Mahmood Qureshi
— ANI (@ANI) April 9, 2022
(Source: PTV) pic.twitter.com/QGpt1C1FKo
पाकिस्तान के पीएम इमरान ख़ान के रूस दौरे को लेकर नेशनल असेंबली में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि मैं पटल पर लाना चाहता हूं कि अमेरिका के NSA ने हमारे NSA को कॉल कर न जाने के लिए कहा। मुझे बताएं कि ऐसा कहां होता है कि एक संप्रभु देश को उसके द्विपक्षीय दौरे से रोका जाए?
Pakistan: No-Confidence vote against Imran Khan expected to be held late evening
— ANI Digital (@ani_digital) April 9, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/ymaETV2SKd#NoconfidenceVote#NoConfidenceMotion#ImranKhan#Pakistanpic.twitter.com/Ombpx1hH1X
शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि वह कश्मीरियों को जकड़े रखना चाहती है। वह जुल्म की चक्की में कश्मीरियों को पीसना चाहती है। हमने कभी वार्ता से इंकार नहीं किया है। हमारे पीएम ने हमेशा कहा है कि अगर वह (भारत) शांति का एक कदम लेगा तो हम दो लेंगे। वहां (भारत में) जो हिंदुत्व की सोच आई हुई है, जो RSS की सोच दिल्ली में काबिज है वह वर्ता नहीं चाहती।
अगर आप भारत को इतना ज्यादा पसंद करते हैं तो वहां चले जाइए : मरियम ने प्रधानमंत्री खान से कहा
पाकिस्तान में विपक्षी दल की नेता मरियम नवाज ने भारत की तारीफ करने के लिए प्रधानमंत्री इमरान खान पर शनिवार को निशाना साधते हुए कहा कि अगर वह पड़ोसी देश को इतना ज्यादा पसंद करते हैं तो उन्हें वहीं चले जाना चाहिए। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की उपाध्यक्ष मरियम की यह टिप्पणी खान द्वारा भारत को ‘‘सम्मान की महान भावना वाला देश’’ बताने के बाद आयी है।
प्रधानमंत्री खान ने अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले शुक्रवार रात देश के नाम अपने संबोधन में कहा था कि वह भारत के खिलाफ नहीं हैं और पड़ोसी देश में उनके कई प्रशंसक हैं। उन्होंने कहा था, ‘‘कोई भी महाशक्ति भारत को उसके हितों के खिलाफ कुछ करने के लिए विवश नहीं कर सकती। वे (भारत) प्रतिबंधों के बावजूद भारत से तेल खरीद रहे हैं। कोई भी भारत को हुक्म नहीं दे सकता।
यूरोपीय संघ के राजदूतों ने यहां जो कुछ कहा है, क्या वे भारत में भी ऐसा ही कह सकते हैं?’’ उनकी टिप्पणियों पर जवाब देते हुए मरियम ने कहा कि खान का ‘‘दिमाग खराब हो गया है।’’ अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम (48) ने कहा, ‘‘अगर आप भारत को इतना ज्यादा पसंद करते हैं तो वहां चले जाइए और पाकिस्तान में जीना छोड़ दीजिए।’’ यह पहली बार नहीं है जब प्रधानमंत्री खान ने विपक्षी दलों को हैरत में डालते हुए भारत की प्रशंसा की है। उन्होंने पिछले सप्ताह ही, भारत की स्वतंत्र विदेश नीति के लिए उसकी तारीफ की थी।
(इनपुट एजेंसी)