पाकिस्तान पुलिस ने किया आत्मघाती हमलावर को वाघा सीमा के पास ढेर : अधिकारी

By भाषा | Published: November 24, 2020 05:26 PM2020-11-24T17:26:37+5:302020-11-24T17:26:37+5:30

Pakistan Police kills suicide bomber near Wagah border: officer | पाकिस्तान पुलिस ने किया आत्मघाती हमलावर को वाघा सीमा के पास ढेर : अधिकारी

पाकिस्तान पुलिस ने किया आत्मघाती हमलावर को वाघा सीमा के पास ढेर : अधिकारी

(एम जुल्करनैन)

लाहौर, 24 नवंबर पाकिस्तान की एजेंसियों ने मंगलवार को दावा किया कि उन्होंने वाघा सीमा के पास स्थित आतंकवाद निरोधी विभाग (सीटीडी) के पुलिस थाने पर एक संभावित हमला होने से पहले ही रोक लिया और आत्मघाती हमलावर को मार गिराया ।

सीटीडी के प्रवक्ता ने अनुसार, संदिग्ध व्यक्ति ने यहां बुरकी रोड पर स्थित पुलिस थाने में सुबह घुसने का प्रयास किया।

प्रवक्ता ने कहा, “जब वह सुरक्षा चौकी पर पहुंचा तो वहां तैनात सुरक्षा जांच अधिकारी से उसका नाम पूछा। आतकंवादी ने तत्काल सीटीडी अधिकारी पर अपनी पिस्तौल से गोली चलाई लेकिन उसका निशाना चूक गया। सीटीडी अधिकारी ने हमले का जवाब दिया और हमलावर मौके पर ही ढेर हो गया। मृतक की जांच करने पर उसके पास से आत्मघाती जैकेट मिला।”

उन्होंने कहा कि दो हथगोले और पांच कारतूस समेत एक पिस्तौल हमलावर के पास से बरामद हुई।

उन्होंने कहा कि बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया और क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई।

प्रवक्ता ने कहा कि संदिग्ध के आकाओं को पकड़ने के लिए खोज अभियान शुरू किया गया है।

प्रवक्ता ने कहा, “यह स्पष्ट है कि वह एक आत्मघाती हमलावर था जिसे यदि रोका न जाता तो वह खुद को बुरकी पुलिस थाने में उड़ा देता। उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan Police kills suicide bomber near Wagah border: officer

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे