लाइव न्यूज़ :

पाकिस्तान: पीएम शहबाज शरीफ अपनी पहली विदेश यात्रा पर जा सकते हैं सऊदी अरब और चीन

By भाषा | Updated: April 12, 2022 22:10 IST

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के हवाले से यह कहा जा रहा है कि पाकिस्तान के नए पीएम शहबाज शरीफ अपनी पहली विदेश यात्रा पर सऊदी अरब और चीन का दौरा कर सकते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देPAK पीएम की पहली विदेश यात्रा अक्सर रियाद और बीजिंग की होती रही हैअपनी सऊदी अरब यात्रा के दौरान उमराह करेंगे शहबाज शरीफ

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद शहबाज शरीफ के अपनी पहली विदेश यात्रा पर सऊदी अरब और चीन का दौरा करने की उम्मीद है। मीडिया में मंगलवार को आई एक खबर में यह जानकारी दी गई। परंपरागत रूप से, दोनों देशों के साथ इस्लामाबाद के सामरिक संबंधों के कारण, एक पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की पहली विदेश यात्रा अक्सर रियाद और बीजिंग की होती रही है। 

इमरान खान को सत्ता से हटाने के बाद सोमवार को शरीफ (70) ने पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख खान पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्हें नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव में हार का सामना करना पड़ा। ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार ने सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) के एक नेता के हवाले से कहा कि शरीफ अपनी सऊदी अरब यात्रा के दौरान उमराह करेंगे और सऊदी नेतृत्व से मुलाकात करेंगे। 

शरीफ परिवार के सऊदी शाही परिवार के साथ घनिष्ठ व्यक्तिगत संबंध हैं क्योंकि अक्टूबर 1999 के तख्तापलट के बाद नवाज शरीफ की सुरक्षित निकासी सुनिश्चित करने में उसने केंद्रीय भूमिका निभाई थी। सऊदी अरब ने अतीत में लगातार पाकिस्तानी सरकारों को वित्तीय राहत पैकेज दिए हैं।

खबर में कहा गया है कि रियाद ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार को छह अरब अमरीकी डॉलर का राहत पैकेज दिया। इसमें कहा गया कि यह स्पष्ट नहीं है कि क्या शरीफ भी वित्तीय सहायता मांगेंगे, यह देखते हुए कि सऊदी अरब ने कुछ समय पहले ही पाकिस्तान को तीन अरब अमेरिकी डॉलर प्रदान किए थे। 

सऊदी दौरे के बाद शरीफ के चीन जाने की भी उम्मीद है। खबर में कहा गया कि शरीफ को उनके प्रशासनिक गुणों के कारण चीनी नेतृत्व के बीच अच्छी प्रतिष्ठा के लिए जाना जाता है। खबर के मुताबिक पिछले पीएमएल-एन कार्यकाल के दौरान, शहबाज ने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) परियोजनाओं को गति देने में केंद्रीय भूमिका निभाई थी। 

चीन के सरकारी मीडिया ने प्रधानमंत्री के रूप में शहबाज के चुनाव का स्वागत किया और टिप्पणी की कि बीजिंग के साथ शरीफ परिवार की पिछले रिश्तों को देखते हुए, नए प्रधानमंत्री खान की तुलना में द्विपक्षीय संबंधों के लिए बेहतर साबित होंगे। नेशनल असेंबली में सोमवार को अपने पहले संबोधन में शरीफ ने चीन और सऊदी अरब के साथ पाकिस्तान के नजदीकी संबंधों की काफी प्रशंसा की थी।

टॅग्स :शहबाज शरीफपाकिस्तानसऊदी अरबचीन
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जिंंदा हैं या नहीं!

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?