लाइव न्यूज़ :

पाकिस्तान में पत्रकार की एक रिपोर्ट से हड़कंप, इमरान खान के सलाहकार पद से असीम बाजवा का इस्तीफा, भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

By विनीत कुमार | Updated: September 4, 2020 11:50 IST

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के विशेष सलाहकार के तौर पर काम कर रहे लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) असीम सलीम बाजवा ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है। भ्रष्टाचार के लगे आरोपों के बाद उन्होंने ये घोषणा की है।

Open in App
ठळक मुद्देइमरान खान और पाकिस्‍तानी सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा के करीबी माने जाते हैं असीम सलीम बाजवा भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद इस्तीफे की घोषणा, पाकिस्तान के एक पत्रकार ने अपनी रिपोर्ट में किए हैं सनसनीखेज दावे

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शीर्ष अधिकारी और करीबी लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) असीम सलीम बाजवा ने भ्रष्टाचार के लग रहे आरोपों के बीच अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी है। बाजवा ने कहा है कि वे सूचना और प्रसारण पर प्रधानमंत्री के विशेष सलाहकार पद से इस्तीफा देंगे।

सेना के पूर्व मुख्य प्रवक्ता रहे बाजवा ने एक टीवी शो के दौरान कहा कि वे अपना इस्तीफा शुक्रवार (आज) को पीएम इमरान खान को सौंपने जा रहे हैं।  

हालांकि, असीम बाजवा ने साथ ही ये भी साफ किया कि वे चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कोरिडोर (CPEC) ऑथोरिटी के चेयरमैन के तौर पर काम करते रहेंगे। पाकिस्तान के जियो न्यूज के अनुसार उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि ये प्रोजेक्ट देश का भविष्य है। मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मुझे अपना पूरा ध्यान CPEC पर लगाने की सहमति देंगे।'

बाजवा पर चार देशों में 99 कंपनियां बनाने का आरोप

पाकिस्तान के एक पत्रकार अहमद नूरानी ने हाल में अपनी रिपोर्ट में ये दावा किया था कि बाजवा, उनके परिवार और दोस्तों के नाम देश और विदेश में बड़े पैमाने पर संपत्ति दर्ज है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि बाजवा के भाई, पत्नी और दो बेटे एक बड़ा बिजनेस प्रभुत्व रखते हैं, जिसने चार देशों में 99 कंपनियां बनाई हैं। इसमें पापा जॉन पिज्जा के 133 रेस्तरां की फ्रेंचाइजी भी शामिल है।

बाजवा पर ये भी आरोप लगे हैं कि उन्होंने मामले के सामने आने के बाद पाकिस्तानी पत्रकार को धमकी भी दी। इससे पहले भ्रष्टाचार के खुलासे के बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने भी इमारन खान से बाजवा के खिलाफ एक्शन की मांग की थी। माना जा रहा है कि बढ़ते दबाव के बाद असीम बाजवा को इस्तीफा देना पड़ रहा है।

असीम बाजवा का आरोपों से इनकार

असीम बाजवा हालांकि अपने ऊपर लग रहे सभी आरोपों से अभी इनकार करते रहे हैं। उन्होंने कहा, 'ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं कि मेरा एक बेटा सियोन बिल्डर्स एंड एस्टेट (Pvt) लिमिटेड नाम की एक कंपनी का मालिक है, जिसे SECP में रजिस्टर्ड कराया गया है। इस कंपनी ने कभी कोई बिजनेस नहीं किया है और शुरू होने के बाद से ही निष्क्रिय है।'

बहरहाल, असीम बाजवा को लेकर हुए खुलासे के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मचा है। पाकिस्तान की फैक्‍ट फोकस वेबसाइट ने ये खुलासे किए थे। रिपोर्ट में बताया गया गै कि कैसे सेना में असीम बाजवा के बढ़ते कद के साथ-साथ उनके परिवार का बिजनेस भी बढ़ता चला गया। असीम बाजवा पाकिस्‍तानी सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा के भी बेहद करीबी माने जाते हैं। 

टॅग्स :इमरान खानपाकिस्तान
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जिंंदा हैं या नहीं!

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?