पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के पड़ोसी देशों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया

By भाषा | Published: September 5, 2021 08:36 PM2021-09-05T20:36:11+5:302021-09-05T20:36:11+5:30

Pakistan organizes meeting with representatives of neighboring countries of Afghanistan | पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के पड़ोसी देशों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के पड़ोसी देशों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया

पाकिस्तान ने रविवार को चीन और ईरान सहित अफगानिस्तान के पड़ोसी देशों के विशेष प्रतिनिधियों और दूतों के साथ डिजिटल तरीके से बैठक की मेजबानी की। इस दौरान प्रतिभागियों ने सहमति जतायी कि क्षेत्र की सुरक्षा और स्थिरता के लिए युद्धग्रस्त देश में शांति महत्वपूर्ण है। विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि अफगानिस्तान के लिए पाकिस्तान के विशेष प्रतिनिधि मोहम्मद सादिक की अध्यक्षता में हुई बैठक में चीन, ईरान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक के दौरान, अफगानिस्तान की ताजा स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया गया।बयान के मुताबिक राजदूत सादिक ने अपने समकक्षों का स्वागत करते हुए साझा चुनौतियों का समाधान करने और स्थिर अफगानिस्तान से उत्पन्न होने वाले नए अवसरों को साकार करने के लिए एक क्षेत्रीय दृष्टिकोण विकसित करने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि समृद्ध और शांतिपूर्ण अफगानिस्तान आर्थिक एकीकरण, लोगों के आपसी संपर्क को मजबूत करेगा, उन्नत व्यापार और क्षेत्रीय संपर्क को गति प्रदान करेगा। सादिक ने कहा, ‘‘ईरान, चीन, तुर्कमेनिस्तान, उज्बेकिस्तान और ताजिकिस्तान के सहयोगी इस बात पर एकमत थे कि अफगानिस्तान में शांति पूरे क्षेत्र की सुरक्षा, स्थिरता और समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण है।’’ अफगानिस्तान के पड़ोसी देशों के विशेष प्रतिनिधि, राजदूत निकट संपर्क में रहने के लिए सहमत हुए। अफगानिस्तान की स्थिति पर चर्चा के लिए पिछले महीने विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने ईरान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उजबेकिस्तान का दौरा किया था और चीन के अधिकारियों के साथ भी बातचीत की थी। पाकिस्तान ने कहा है कि पिछले महीने अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद हिंसा समाप्त करने और शांति के लिए एक समावेशी सरकार का गठन किया जाना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan organizes meeting with representatives of neighboring countries of Afghanistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे