पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के हालात पर ओआईसी परिषद के सत्र की मेजबानी करने की पेशकश की

By भाषा | Updated: November 30, 2021 00:56 IST2021-11-30T00:56:55+5:302021-11-30T00:56:55+5:30

Pakistan offers to host session of OIC Council on the situation in Afghanistan | पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के हालात पर ओआईसी परिषद के सत्र की मेजबानी करने की पेशकश की

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के हालात पर ओआईसी परिषद के सत्र की मेजबानी करने की पेशकश की

इस्लामाबाद, 29 नवंबर पाकिस्तान ने सोमवार को अफगानिस्तान की स्थिति पर इस्लामी सहयोग संगठन (ओआईसी) के विदेश मंत्रियों की परिषद के विशेष सत्र की मेजबानी करने की पेशकश की। साथ ही सदस्य देशों से भोजन और अन्य आवश्यक चीजों की कमी से जूझ रहे अफगानिस्तान के लोगों की मदद करने का आग्रह किया।

ओआईसी की अध्यक्षता कर रहे सऊदी अरब की पहल के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने विशेष सत्र की मेजबानी को लेकर घोषणा की।

कुरैशी ने कहा, '' पाकिस्तान इस पहल का पूरी तरह से समर्थन करता है। हमने 17 दिसंबर, 2021 को इस्लामाबाद में बैठक की मेजबानी करने की भी पेशकश की है। हमें विश्वास है कि ओआईसी के सदस्य देश इस प्रस्ताव का समर्थन करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan offers to host session of OIC Council on the situation in Afghanistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे