पाकिस्तान: मौलाना तारिक जमील और अभिनेत्री माहिरा खान कोरोना वायरस से संक्रमित
By भाषा | Updated: December 14, 2020 19:01 IST2020-12-14T19:01:11+5:302020-12-14T19:01:11+5:30

पाकिस्तान: मौलाना तारिक जमील और अभिनेत्री माहिरा खान कोरोना वायरस से संक्रमित
(सज्जाद हुसैन)
इस्लामाबाद, 14 दिसंबर पाकिस्तान के मौलाना तारिक जमील तथा अभिनेत्री माहिरा खान कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। जमील ने सोमवार ट्विटर पर जबकि खान ने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी।
प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी माने जाने वाले जमील ने ट्वीट किया, ''बीते कुछ दिन से मेरी तबीयत ठीक नहीं थी, जिसके बाद मैंने कोविड-19 जांच कराई, जिसकी रिपोर्ट में मेरे संक्रमित होने की पुष्टि हुई। डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो गया हूं।''
प्रधानमंत्री खान ने जमील के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
वहीं, साल 2017 में आई फिल्म 'रईस' में शाहरुख खान के साथ अभिनय करने वाली माहिरा खान ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ''मैं कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हूं। मैंने खुद को पृथक कर लिया है और बीते कुछ दिन में मेरे संपर्क में आए लोगों को भी इसकी जानकारी दे दी है।''
इस बीच, पाकिस्तान में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 2,362 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,40,787 हो गई है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा कि बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 36 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 8,832 हो गई है। देश में अब भी 47,236 लोग वायरस से संक्रमित हैं। 384,719 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।