बॉर्डर पर सेना की जवाबी कारवाई से बौखलाया पाकिस्तान, भारतीय राजदूत को किया तलब

By भाषा | Published: January 1, 2019 04:41 PM2019-01-01T16:41:54+5:302019-01-01T16:47:09+5:30

पाक विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘महानिदेशक (दक्षिण एशिया एवं दक्षेस) मोहम्मद फैसल ने भारतीय राजनयिक को तलब किया और भारतीय बलों द्वारा नियंत्रण रेखा पर 31 दिसंबर को बगैर उकसावे के किए गए संघर्षविराम उल्लंघन की निंदा की।’’

Pakistan irked with India on cross-border firing, summons Indian ambassdor | बॉर्डर पर सेना की जवाबी कारवाई से बौखलाया पाकिस्तान, भारतीय राजदूत को किया तलब

बॉर्डर पर सेना की जवाबी कारवाई से बौखलाया पाकिस्तान, भारतीय राजदूत को किया तलब

पाकिस्तान ने मंगलवार को भारत के कार्यवाहक उप उच्चायुक्त को तलब किया और नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर कथित तौर पर "बगैर उकसावे के भारतीय सैनिकों की ओर से किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन" की निंदा की। दरअसल, पाकिस्तान के मुताबिक सोमवार को हुई इस घटना में एक महिला की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।

पाक विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘महानिदेशक (दक्षिण एशिया एवं दक्षेस) मोहम्मद फैसल ने भारतीय राजनयिक को तलब किया और भारतीय बलों द्वारा नियंत्रण रेखा पर 31 दिसंबर को बगैर उकसावे के किए गए संघर्षविराम उल्लंघन की निंदा की।’’ 

बयान में कहा गया है, ‘‘सोमवार को नियंत्रण रेखा पर शाहकोट सेक्टर में हुई फायरिंग में आसिया बीबी नाम की एक महिला की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।’’ 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता फैसल ने कहा कि नियंत्रण रेखा और ‘वर्किंग बाउंड्री’ पर भारतीय बल असैन्य नागरिकों की आबादी वाले इलाकों को लगातार निशाना बना रहे हैं। 

विदेश कार्यालय ने आरोप लगाया कि 2018 में भारतीय बलों ने एलओसी और वर्किंग बाउंड्री पर 2,350 बार संघर्ष विराम उल्लंघन किया, जिनमें 36 नागरिकों की मौत हुई है जबकि 142 अन्य घायल हुए हैं। 

बयान में आरोप लगाया गया है, ‘‘भारत द्वारा वर्ष 2017 से ही बगैर उकसावे के संघर्ष विराम उल्लंघन में अभूतपूर्व तेजी आई है। साथ ही, उस साल भारतीय बलों ने 1970 बार संघर्ष विराम उल्लंघन किए।’’ 

बयान में कहा गया है, ‘‘असैन्य नागरिक आबादी वाले इलाकों को जानबूझ कर निशाना बनाना निंदनीय और मानव गरिमा, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकारों तथा मानवीय कानूनों के प्रतिकूल है।’’ 

फैसल ने भारत से 2003 के संघर्ष विराम समझौते का सम्मान करने का अनुरोध किया है। 
 

Web Title: Pakistan irked with India on cross-border firing, summons Indian ambassdor

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे