पाकिस्तान: अपने शपथ ग्रहण समारोह में PM मोदी सहित किसी भी विदेशी नेता को नहीं बुलाएंगे इमरान खान

By रामदीप मिश्रा | Published: August 2, 2018 02:36 PM2018-08-02T14:36:18+5:302018-08-02T14:36:18+5:30

मिली जानकारी के अनुसार, पीटीआई के प्रवक्ता ने बताया है कि यह केवल राष्ट्रीय कार्यक्रम है, जिसमें किसी भी विदेशी गणमान्य नेता को न्योता नहीं दिया जाएगा। हालांकि इमरान खान के कुछ करीबी दोस्तों को न्योता दिया गया है।    

Pakistan: Imran Khan to not invite foreign dignitaries for oath taking ceremony | पाकिस्तान: अपने शपथ ग्रहण समारोह में PM मोदी सहित किसी भी विदेशी नेता को नहीं बुलाएंगे इमरान खान

पाकिस्तान: अपने शपथ ग्रहण समारोह में PM मोदी सहित किसी भी विदेशी नेता को नहीं बुलाएंगे इमरान खान

इस्लामाबाद, 02 अगस्तःपाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री के रूप में तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के मुखिया इमरान खान 11 अगस्त को शपथ लेंगे। लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित किसी भी विदेशी गणमान्य नेता को अपने शपथ ग्रहण समारोह में न्योता नहीं देंगे। इसकी पुष्टी उनकी पार्टी के प्रवक्ता ने कर दी है। 

मिली जानकारी के अनुसार, पीटीआई के प्रवक्ता ने बताया है कि यह केवल राष्ट्रीय कार्यक्रम है, जिसमें किसी भी विदेशी गणमान्य नेता को न्योता नहीं दिया जाएगा। हालांकि इमरान खान के कुछ करीबी दोस्तों को न्योता दिया गया है।     

आपको बता दें, पहले खबरें आई थीं कि पीटीआई इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के नेताओं को आमंत्रित करने पर विचार कर रही है। यह जानकारी पार्टी के एक अधिकारी ने दी थी। हालांकि अब इस तरह की खबरों पर विराम लग गया है और किसी भी विदेशी गणमान्य नेता को न्योता नहीं दिया जा रहा है।  

वहीं, मोदी ने इमरान को फोन करके आम चुनावों में उनकी पार्टी की जीत की बधाई दी थी और उम्मीद जताई थी कि ‘‘पाकिस्तान और भारत द्विपक्षीय संबंधों में एक नया अध्याय शुरू करने के लिए काम करेंगे।’’ इमरान ने शुभकामनाएं देने पर मोदी का शुक्रिया अदा किया था और इस बात पर जोर दिया था कि बातचीत के जरिए विवाद सुलझाए जाने चाहिए। 

इधर, मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव, सुनील गावस्कर, नवजोत सिंह सिद्धू और बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को आमंत्रित किया जा सकता है। हालांकि कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने बता दिया है कि उन्हें इमरान खान ने व्यक्तिगत तौर पर न्योता भेजा है, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है।

गौरतलब है कि खान की पार्टी 25 जुलाई को हुए आम चुनाव में सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है। खान (65) के 11 अगस्त को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। बताया जा रहा है कि पीटीआई के एक नेता ने कहा कि इमरान राष्ट्रपति भवन में शपथ लेंगे, जो एक महफूज स्थान है और राष्ट्रपति ममून हुसैन उन्हें शपथ दिलाएंगे।

देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: Pakistan: Imran Khan to not invite foreign dignitaries for oath taking ceremony

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे