पाकिस्तान: इमरान खान की विदेशों से धन जुटाने के मामले में हो सकती है गिरफ्तारी

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: August 20, 2022 04:21 PM2022-08-20T16:21:45+5:302022-08-20T16:26:15+5:30

पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी विदेशों से प्राप्त कथित धन के मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार कर सकती है।

Pakistan: Imran Khan may be arrested in connection with foreign money | पाकिस्तान: इमरान खान की विदेशों से धन जुटाने के मामले में हो सकती है गिरफ्तारी

फाइल फोटो

Highlightsइमरान खान विदेशी धन के मामले में संघीय जांच एजेंसी के सामने पूछताछ के लिए पेश नहीं हो रहे हैंऐसे में संभावना जताई जा रही है कि संघीय जांच एजेंसी इमरान खान को हिरासत में ले सकती है पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ के मुखिया इमरान खान पर विदेशों से पार्टी के लिए चंदा लेने का आरोप है

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को संघीय जांच एजेंसी विदेशों से प्राप्त कथित धन के मामले में गिरफ्तार कर सकती है। शनिवार को पाकिस्तान में प्रकाशित एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार देश की शीर्ष जांच एजेंसी द्वारा प्रतिबंधित विदेशी फंडिंग के मामले में बार-बार नोटिस दिये जाने के बाद भी इमरान खान पेश नहीं हो रहे हैं। इस कारण एजेंसी उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में ले सकती है।

समाचार वेबसाइट 'द न्यूज' के मुताबिक पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ के मुखिया इमरान खान को बीते शुक्रवार को भी संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने पेश होने के लिए नोटिस जारी किया है। इससे पहले एजेंसी ने उन्हें बुधवार को भी नोटिस दिया था लेकिन इमरान खान ने एफआईए जांच दल के सामने पेश होने से इनकार कर दिया था।

इस मामले में एफआईए के सूत्रों ने कहा कि एजेंसी इमरान खान को गिरफ्तार करने से पहले तीन बार नोटिस जारी करेगी, अगर वो पेश नहीं हुए तो अरेस्ट किया जा सकता है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ को मिले विदेशी धन की जांच कर रही एफआईए ने इमरान खान की पार्टी से संबंधित पांच कंपनियों का पता लगाया है, जो अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ब्रिटेन और बेल्जियम में काम कर रही थीं और इन्हीं के जरिये कथित तौर पर इमरान खान की पार्टी को विदेशों से धन मिलता था लेकिन मजे की बात यह है कि पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ईसीपी) को सौंपी गई रिपोर्ट में इन कंपनियों का कहीं भी उल्लेख नहीं है।

विदेशी धन के आरोपों में फंसे इमरान खान ने बुधवार को एफआईए से मिले नोटिस के बाद हमलावर रूख अख्तियार करते हुए कहा कि अगर एजेंसी उनके खिलाफ जारी नोटिस को दो दिनों के भीतर वापस नहीं लेती है तो वह उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।

इमरान खान ने एजेंसी को भेजे लिखित जवाब में कहा, "न तो मैं आपको उत्तर देने के लिए उत्तरदायी हूं और न ही आपको जानकारी प्रदान करने के लिए मुझ पर कोई नैतिक दबाव है। अगर आपने दो दिन में भेजे गये नोटिस को वापस नहीं लिया तो मैं आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा।"

खबरों के अनुसार एफआईए ने इमरान खान द्वारा चुनाव आयोग से कई तथ्यात्मक जानकारी छुपाने के संबंध में पर्याप्त सबूत इकट्ठा कर लिए हैं और अब एजेंसी इमरान खान को पेशी के लिए तीसरा नेटिस संभवत: अगले सप्ताह में भेजेगी।

मालूम हो कि इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने भारतीय मूल की एक व्यवसायी सहित कुल 34 विदेशी नागरिकों से नियमों के खिलाफ जाकर धन प्राप्त किया है।

चुनाव आयोग की तीन सदस्यीय बेंच ने इमरान खान की पार्टी को विदेशी नागरिकों और कंपनियों से नियमों के खिलाफ जाकर धन प्राप्त करने और इसे गुप्त रखने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है पार्टी सहित इमरान खान से स्पष्टीकरण भी मांगा है।

चुनाव आयोग के सामने यह मामला नवंबर 2014 में उस समय आया था, जब पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ के संस्थापक सदस्य रहे अकबर एस बाबर ने आयोग के सामने इमरान खान पर विदेशों से धन लेने के मामले में आरोप दायर किया गया था। अकबर एस बाबर ने यह आरोप तब लगाया, जब उन्होंने पीटीआई छोड़ दी थी।

मामले में जांच के बाद पाक चुनाव आयोग ने इमरान खान की पार्टी को नोटिस जारी करके पूछा कि क्योंकि विदेशों के गैर कानूनी तरीके से इकट्ठा किये गये धन को जब्त कर लिया जाए। इसके साथ ही आयोग ने यह भी कहा था कि चुनाव आयोग इस बात को मानने के लिए बाध्य है कि इमरान खान पाकिस्तानी कानूनों के तहत अपने दायित्वों का निर्वहन करने में पूरी तरह से विफल रहे हैं।

Web Title: Pakistan: Imran Khan may be arrested in connection with foreign money

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे