लाइव न्यूज़ :

पाकिस्तान ने ईरान के हमले पर उठाया बड़ा कदम, राजदूत को वतन वापसी का भेजा आदेश

By आकाश चौरसिया | Updated: January 17, 2024 18:04 IST

ईरान द्वारा जैश अल अदल आतंकी संगठन पर किए गए हमले के बाद पाकिस्तान ने कड़ा फैसला लेते हुए ईरान के राजदूत को वतन वापसी लौटने का आदेश सुना दिया है। इस बात की जानकारी खुद विदेश विभाग की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने दी है।

Open in App
ठळक मुद्देपाकिस्तान ने ईरानी राजदूत को वतन वापसी का भेजा संदेशइसके साथ ही ये भी फैसला किया कि ईरान में भेजे पाकिस्तानी राजदूत को लौटने के ऑर्डर दिएपाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह पाकिस्तान की अखंडता और प्रभुता पर हमला है

नई दिल्ली: पाकिस्तान ने ईरान की राजदूत को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। कार्रवाई ऐसे वक्त हुई है जब ईरान ने पाक में स्थित आतंकी संगठन पर हमला किया था। इस बात की जानकारी जियो न्यूज़ ने दी है। 

इस्लामाबाद में विदेश विभाग की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने कहा, "पाकिस्तान ने भी यह निर्णय किया है कि वो अपने राजदूत को ईरान से वापस बुलाने जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो ईरान की राजदूत अपने देश गई हैं, अब उन्हें पाकिस्तान लौटने की जरुरत नहीं है।" 

अल अरबिया न्यूज़ की मानें तो ईरान ने आतंकी संगठन के ठिकाने पर ड्रोन और मिसाइल से हमला किया था। क्योंकि तेहरान को भी इस संगठन ने कहीं न कहीं नुकसान पहुंचाया था। 

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह पाकिस्तान की अखंडता और प्रभुता पर हमला है, जो अस्वीकार्य है। इसी आधार पर पाकिस्तान ने ईरान को आज ही गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी थी। इसके साथ ही ये भी कहा गया कि ईरान को सीधे कार्रवाई करने से पहले बातचीत के रास्ते को चुनना चाहिए था।  

पाकिस्तान के पास इस गैरकानूनी कृत्य पर प्रतिक्रिया देने का अधिकार सुरक्षित है और इसके परिणामों की जिम्मेदारी पूरी तरह से ईरान की होगी। इस बात की जानकारी विदेश विभाग की प्रवक्ता ने दी। 

ईरान के द्वारा ही जैश-अल-अदल की स्थापना साल 2012 में हुई थी। यह एक सुन्नी आतंकी संगठन है, जो ईरान के दक्षिणी हिस्से में अपनी कार्यों को अंजाम देता है। फिर कुछ साल बीतने के साथ ही जैश अल अदल ने ही ईरान की सैन्यकर्मियों पर हमला कर दिया था। दिसंबर में जैश-अल-अदल ने 11 ईरानी पुलिस के मारे जाने की जिम्मेदारी ली थी। इसके बाद ईरान मौके के इंतजार में था और इस संगठन पर घात लगाए हुए था।  असल में यह संगठन उस जगह सक्रिय है जहां पर ईरान के साथ अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सीमा साझा होती है। यह हिस्सा ईरान के सुरक्षा बलों और सुन्नी आतंकवादियों की वजह से गतिरोध का भाग रहा है। यहां पर ड्रग समगलर भी काफी सक्रिय रहते हैं। 

टॅग्स :पाकिस्तानईरानHamas
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वबैंक्सी की करुणा और बड़ों के युद्ध में फंसे बच्चे

विश्व अधिक खबरें

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका