जेल में बंद नवाज शरीफ को चुनाव के ऐन पहले करारा झटका, PMLN के कद्दावर नेता को पकड़ ले गई पुलिस
By भाषा | Updated: July 23, 2018 13:50 IST2018-07-23T13:50:38+5:302018-07-23T13:50:38+5:30
पाकिस्तान में आम चुनावों के लिए 25 जुलाई को वोट डाले जाएंगे।

जेल में बंद नवाज शरीफ को चुनाव के ऐन पहले करारा झटका, PMLN के कद्दावर नेता को पकड़ ले गई पुलिस
इस्लामाबाद, 22 जुलाई(सज्जाद हुसैन): नेशनल असेंबली के लिए पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के एक प्रमुख उम्मीदवार को अदालत ने छह साल पुराने एक मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई है जिसके बाद उनको गिरफ्तार कर अडियाला जेल में भेज दिया गया। यह घटनाक्रम, जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के लिए एक और झटका है।
प्रतिबंधित रसायन एफेड्रिन के दुरूपयोग से संबंधित एक मामले में पीएमएल-एन के वरिष्ठ नेता हनीफ अब्बासी को नारकोटिक्स अदालत ने दोषी ठहराया और उम्रकैद की सजा सुनाई है। एंटी नारकोटिक्स फोर्स (एएनएफ) ने अब्बासी सहित नौ संदिग्धों के खिलाफ जून 2012 में मामला दर्ज किया था।
'मोदी का दोस्त' लड़ रहा है पाकिस्तान में चुनाव, पाकिस्तान में गूंजी 'निगेटिव' मोदी लहर
नवाज शरीफ के करीबी अब्बासी को कल अदालत से गिरफ्तार किया गया और अडियाला जेल ले जाया गया था जहां पीएमएल-एन प्रमुख बंद हैं। इस बीच, पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने आज घोषणा की कि एनए-60 रावलपिंडी निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव आम चुनाव के पूरे होने के बाद होगा।
चुनाव अयोग ने कहा कि वह ‘‘सभी उम्मीदवारों को बराबरी का मौका देने के लिए बाध्य है’’ और मीडिया में और राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच तीखी बहस को ध्यान में रखते हुए एनए-60 में चुनाव टालने का फैसला किया गया है।
पाकिस्तान में फौज नचाए सबको नाच
अब्बासी रावलपिंडी से अवामी मुस्लिम लीग के प्रमुख शेख राशिद के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे। राशिद अपने भाषणों में यह पूर्वानुमान लगाते आए थे कि अब्बासी को अयोग्य करार दिया जाएगा।