लाइव न्यूज़ :

पाकिस्तान में मोदी के नाम पर मांगे जा रहे हैं वोट, पाकिस्तान चुनाव 2018 में नरेंद्र मोदी बने हॉट टॉपिक

By खबरीलाल जनार्दन | Updated: July 22, 2018 15:22 IST

पाकिस्तान में युवाओं की पसंद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के मुख‌िया इमरान खान से लेकर हाफिज सईद तक भारतीय पीएम मोदी के नाम की माला जप रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देपाकिस्तान में नरेंद्र मोदी जैसी भ्रष्टाचार रोकने वाली सरकार का सपना दिखाया जा रहा हैपाकिस्तानी चुनाव में मोदी की विदेशों में पैठ बनाने वाले पीएम की बात हो रही हैहफीज सईद लोगों को यह कह कर डरा रहा है कि दूसरी पार्टियां मोदी परस्त हैं

लाहौर, 22 जुलाईः पा‌किस्तान के आम चुनाव में तीन दिन बचे हैं। वहां की तीनों प्रमुख पार्टियां पाकिस्तान मुस्लिम लीग - नवाज (पीएमएल - एन),  पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) और हाफिज सईद तक चुनाव में जोर-आजमाइश का कोई तरीका खाली नहीं जा रहे हैं। एक तरफ नवाज शरीफ-मरियम शरीफ का जेल जाना मोस्टर स्ट्रोक माना जा रहा है तो दूसरी ओर क्रिकेटर ये राजनेता बने इमरान खान युवाओं की पहली पसंद बने होने का दावा कर रहे हैं। इसी के बीच में बिलावल अली भुट्टो अपनी पार्टी के वफादारों और विरासत को आगे ले जाने में लगे हैं। हाफिज सईद की विचारधारा को भी कई रैलियों में भारी समर्थन मिल रहा है। लेकिन इन सभी के चुनाव प्रचार में एक जो कॉमन बात दिखाई रही है, वो हैं भाारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

अपने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा, 'हमारी पार्टी सत्ता में आई तो देश से भ्रष्टाचार खत्म होगा। भ्रष्टाचार ऊपर से नीचे चलता है। अगर वजीर-ए-आजम साफ-सुथरी छवि के हो तो नीचे के लोगों की हिम्मत नहीं पड़ती।' इसके आगे उन्होंने पीएम मोदी की कसीदें पढ़नी शुरू कीं। इमरान ने कहा- "अब मैं दूसरे प्राइम मिनिस्टर के ऊपर बात करता हूं। नरेंद्र मोदी के ऊपर।" इसके बाद वे थोड़ी देर के लिए चुप होते हैं। सामने बैठी सभा तालियां बजाती है। इसके बाद बाद इमरान बोलते हैं- नरेंदर मोदी ने आते ही क्या किया? उसने सत्ता में आते ही स्विटजरलैंड और बाहर के बैंकों को नोटिस भेजा ‌कि 627 हिन्दुस्तानियों के अरबों डॉलर जो वहां फंसे हैं, वह हिदुस्तान का पैसा है उन्हें वापस लाया जाए। हम उसके मुत्तलिक जो भी कहें, आदमी ईमानदार है। अगर वह दो नंबर होता है, इसके अकाउंट बाहर पड़े होते जैसे शरीफ और जरदारी खानदान के पड़े हुए हैं, तो नरेंद्र मोदी भी वही करता जो शरीफ कर रहे हैं।

यह बयान वे सालों से देते आ रहे हैं। इमरान ये लाइनें पहले भी सभाओं में दोहराते रहे हैं। आजकल भी वे अपनी सभाओं में यह बताते हैं। हालांकि बीच में वे नरेंद्र मोदी पर हमलावर हो गए थे। एक अन्य सभा में वे नरेंद्र मोदी को वे कश्मीर मुद्दे पर घेरते भी हैं। वे कहते हैं कि नरेंद्र मोदी ने विदेशों में जाकर पाकिस्तान के बारे में गलतबयानी की। कोई समस्या का हल निकालने के बजाए हिन्दुस्तान को निराश किया, पाकिस्तानी जनता को निराश किया। इमरान बार-बार नवाज शरीफ और नरेंद्र मोदी के बीच मधुर रिश्तों को घेरा। वे नवाज की भारत यात्रा पर उनके बेटे के आने और बिजनेसमैनों के साथ चाय पीने पर सवालिया निशान खड़े करते हैं। और पीएम मोदी पर विदेश जाकर पाकिस्तान को धमकी देने का आरोप लगाते हैं। लेकिन इन दिनों फिर से उन्होंने नरेंद्र मोदी को लेकर उदासीन और उनकी तरक्की का जिक्र करने लगे हैं।

पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार कश्मीर चुनावी मुद्दा नहीं, जानिए क्या कहकर वोट मांग रही हैं पार्टियां

इसके अलावा पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के मुखिया बिलावल अली भुट्टो कई जनसभाओं में यह कहते सुने जा रहे हैं कि उन्हें अपने देश को ऐसा प्रधानमंत्री देना होगा जो नरेंद्र मोदी की तरह विदेशों में जाकर पाकिस्तान के पक्ष में महौल बना सके और पाकिस्तान को विश्वपटल पर मजबूती से उभार सके।

पाकिस्तान में भी राहुल-मोदी के चर्चे, मोदी को मिले वोट लेकिन राहुल ने जीता विश्वास

इसके अलावा हफीज सईद भी अपनी सभाओं में बार-बार नरेंद्र मोदी का नाम लेता है। हालांकि हफीज इसलिए नरेंद्र मोदी का नाम जप रहा है कि उसे नवाज शरीफ और दूसरी पाकिस्तानी पार्टियां, नरेंद्र मोदी से मिली हुई लगती हैं। वह पाकिस्तानी से आवाम से कहता है कि अगर आपको पाकिस्तानी चुनाव के बारे में जानकारी चाहिए हो तो नरेंद्र मोदी से पूछ लो। हफीज शरीफ समेत दूसरे नेताओं को नरेंद्र मोदी परस्त बताते हुए अपनी जनता से नरेंद्र मोदी परस्त लोगों से सत्ता बाहर निकालने की अपील करता है।

टॅग्स :पाकिस्ताननरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?