लाइव न्यूज़ :

पाकिस्तान में हो सकते है बड़ा उलटफेर, बहुमत से दूर है इमरान खान की पार्टी

By भाषा | Updated: July 27, 2018 17:12 IST

Pakistan General Elections Results 2018: पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग ने नेशनल असेंबली की 270 में से 250 सीटों के लिए नतीजे आज जारी कर दिए।

Open in App

इस्लामाबाद, 27 जुलाई:पाकिस्तान के शुरुआती परिणाम आ गए हैं। निर्वाचन आयोग ने नेशनल असेंबली की 270 में से 250 सीटों के लिए नतीजे आज जारी कर दिए जिसमें इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक - ए - इंसाफ (पीटीआई) आम चुनावों में 109 सीटों के साथ सबसे बड़े दल के तौर पर उभरी है। मतगणना की रफ्तार बहुत धीमी है। चुनावों में बड़े पैमाने पर धांधली के आरोप लगाए गए हैं। 

पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) के अनुसार , पीटीआई के मुख्य प्रतिद्वंद्वी दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग - नवाज (पीएमएल - एन) को 62 सीटें और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी को 42 सीटें मिली हैं। निर्दलीय प्रत्याशियों ने 12 सीटों पर जीत दर्ज की है। अगर दूसरी पार्टियां इमरान खान के खिलाफ खड़ी होती हैं तो पाकिस्तान में बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है।

दक्षिणपंथी धार्मिक दलों मसलन जमात - ए - इस्लामी और जमियत उलेमा - ए - इस्लाम फजल के गठबंधन मुत्तहिदा मजलिस - ए - अमाल - पाकिस्तान (एमएमएपी) ने 11 सीटों पर जीत हासिल की है। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री परवेज इलाही की पाकिस्तान मुस्लिम लीग को पांच सीटें मिली हैं। 

ईसीपी के नतीजों के अनुसार , कराची के मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएमपी) पाकिस्तान को सबसे कम सीटें मिली है। उसे कराची में 20 में से महज चार सीटों पर जीत मिली है। नेशनल असेंबली और चार प्रांतीय विधानसभा चुनावों के लिए मतदान बुधवार को हुआ था। 

पीटीआई के केंद्र में सरकार बनाने की संभावना है और पार्टी प्रमुख इमरान खान ने कल अपने पहले संबोधन में जीत का दावा कर दिया है। बहरहाल , ईसीपी के नतीजों के मुताबिक प्रांतीय विधानसभाओं में पीएमएल - एन 297 सीटों में से 127 सीटों के साथ पंजाब प्रांत में सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। 

इसके बाद पीटीआई को 117 सीटें मिली हैं। निर्दलीय उम्मीदवारों को 27 सीटें मिली है जो सरकार बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। पीटीआई ने पंजाब में भी सरकार बनाने की घोषणा की है। इस कदम से खरीद - फरोख्त के आरोप लग सकते हैं। 

सिंध प्रांत में पीपीपी को स्पष्ट बहुमत मिला है। उसने सदन की 130 सीटों में से 72 पर जीत दर्ज की है। पीटीआई 20 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है। 

पीटीआई को खैबर पख्तूनख्वा विधानसभा में स्पष्ट बहुमत मिला है। 99 सदस्यीय विधानसभा में उसने 66 सीटें जीती हैं जबकि एमएमएपी 10 सीटों के साथ दूसरी बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। 

नव गठित बलूचिस्तान अवामी पार्टी (बीएपी) 13 सीटों के साथ बलूचिस्तान विधानसभा में शीर्ष पर है। 51 सदस्यीय विधानसभा में एमएमएपी आठ सीटों के साथ दूसरे नंबर पर आई है। 

चुनाव परिणामों ने विवाद पैदा कर दिया है और सभी प्रमुख पार्टियों ने चुनावों में धांधली और कुप्रंबधन का आरोप लगाते हुए नतीजों को खारिज कर दिया है। 

जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल - एन ने आज इस्लामाबाद में सर्वदलीय बैठक बुलाई है जिसमें पीपीपी , एमएमएपी , एमक्यूएमपी और कई छोटी पार्टियों के शामिल होने की संभावना है। 

पाकिस्तान के 70 साल के इतिहास में यह दूसरा मौका है जब लोकतांत्रिक तरीके से सत्ता हस्तांतरण हो रहा है। वर्ष 1947 में आजादी के बाद से लेकर अब तक देश की करीब आधी सदी तक पाकिस्तान में सेना का शासन रहा है।

टॅग्स :पाकिस्तानइमरान खान
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जिंंदा हैं या नहीं!

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?