लाइव न्यूज़ :

पाकिस्तान के सैन्य तानाशाह रहे जनरल परवेज मुशर्रफ का दुबई में निधन

By विनीत कुमार | Updated: February 5, 2023 12:18 IST

पाकिस्तान के सैन्य तानाशाह रहे जनरल परवेज मुशर्रफ निधन हो गया है। वे पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। उनका निधन दुबई के एक अस्पताल में हुआ। वे 2016 से दुबई में रह रहे थे।

Open in App
ठळक मुद्देपरवेज मुशर्रफ का दुबई में एक अस्पताल में निधन, लंबे समय से थे बीमार।1999 में सैन्य तख्तापलट के बाद मुशर्रफ पाकिस्तान के दसवें राष्ट्रपति बने थेपरवेज मुशर्रफ को भारत के साथ कारगिल युद्ध की साजिश रचने का जिम्मेदार भी माना जाता है।

दुबई: पाकिस्तान के सैन्य तानाशाह रहे और पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ का दुबई में निधन हो गया है। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। डेली पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार उनका निधन रविवार को दुबई में 'अमेरिकन अस्पताल' में हुआ। 1999 में सैन्य तख्तापलट के बाद मुशर्रफ पाकिस्तान के दसवें राष्ट्रपति बने थे। उन्होंने 1998 से 2001 तक पाकिस्तान की स्टाफ कमेटी (CJCSC) के 10वें अध्यक्ष और 1998 से 2007 तक 7वें शीर्ष जनरल के रूप में काम किया।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में उनके परिवार के सदस्यों के हवाले से कहा गया है कि पूर्व फोर-स्टार जनरल की मृत्यु एमाइलॉयडोसिस (Amyloidosis) के कारण हुई। रिपोर्ट के अनुसार उनकी बीमारी की शिकायत के कारण उन्हें कुछ हफ़्ते के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मुशर्रफ 2016 से दुबई में रह रहे हैं। पूर्व राष्ट्रपति पिछले आठ साल से यूएई में इलाज करा रहे थे। 

स्थानीय मीडिया ने बताया कि इससे पहले, मुशर्रफ ने अपनी बाकी की जिंदगी पाकिस्तान में बिताने की इच्छा व्यक्त की थी। एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार के अनुसार मुशर्रफ जल्द से जल्द पाकिस्तान लौटने की योजना भी बना रहे थे।

मुशर्रफ ने शुरू की थी कारगिल युद्ध

परवेज मुशर्रफ को 1999 में भारत के साथ कारगिल युद्ध की शुरुआत करने का भी जिम्मेदार माना जाता है। बताया जाता है कि मुशर्रफ की योजना की जानकारी तब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ को भी नहीं थी। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार नवाज शरीफ को पूरे मामले को लेकर अंधेरे में रखा गया था। 1999 में शरीफ जब श्रीलंका के दौरे पर गए थे, तभी मुशर्रफ ने तख्तापलट कर दिया और मार्शल लॉ लगाते हुए खुद को पाकिस्तान का राष्ट्रपति घोषित कर दिया।

टॅग्स :पाकिस्तान
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जिंंदा हैं या नहीं!

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?