लाइव न्यूज़ :

पीओके के तालिबानीकरण में जुटा पाकिस्तान, छात्राओं और महिला शिक्षकों के लिए हिजाब पहनना अनिवार्य

By शिवेंद्र कुमार राय | Updated: March 21, 2023 17:25 IST

पीओके में रहने वाले लोगों को उनकी इच्छा के विरुद्ध इस क्षेत्र को पाकिस्तान में शामिल करने के उद्देश्य से इस्लामाबाद द्वारा बनाए गए नियमों को मानने के लिए मजबूर किया जा रहा है। पीओके में छात्राओं और महिला शिक्षकों के लिए हिजाब पहनना अनिवार्य करने से जुड़ा आदेश 6 मार्च को पाकिस्तान शिक्षा विभाग द्वारा जारी किया गया था।

Open in App
ठळक मुद्देपीओके में जबरन अपने कानून लागू कर रहा है पाकिस्तानपीओके में तालिबानी तौर-तरीके लागू किए जा रहे हैं छात्राओं और महिला शिक्षकों के लिए हिजाब पहनना अनिवार्य

नई दिल्ली: पाकिस्तान अपने अवैध कब्जे वाले कश्मीर में लोगों पर  तालिबानी तौर-तरीके थोपने में लगा है। न्यूज एजेंसी एएनएई ने एशियन लाइट की रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में अब छात्राओं और महिला शिक्षकों के लिए हिजाब पहनना अनिवार्य है।  पीओके में रहने वाले लोगों के लिए 2023 की जनगणना में पाकिस्तानी नागरिक के रूप में पंजीकरण कराना भी आवश्यक बनाया गया है।

एशियन लाइट की रिपोर्ट में इस बात का जिक्र भी है कि पीओके में रहने वाले लोगों को उनकी इच्छा के विरुद्ध इस क्षेत्र को पाकिस्तान में शामिल करने के उद्देश्य से इस्लामाबाद द्वारा बनाए गए नियमों को मानने के लिए मजबूर किया जा रहा है। पीओके में छात्राओं और महिला शिक्षकों के लिए हिजाब पहनना अनिवार्य करने से जुड़ा आदेश  6 मार्च को पाकिस्तान शिक्षा विभाग द्वारा जारी किया गया था। यह आदेश खास तौर से उन स्कूलों के लिए है जहां लड़के और लड़कियां साथ पढ़ते हैं। 

 2023 की जनगणना के में पीओके के लोगों को खुद को पाकिस्तानी नागरिक के रूप में पंजीकृत करने के लिए मजबूर करने से जुड़ा आदेश इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि पिछली जनगणना के दस्तावेजों में पीओके के लोगों को गिलगित बाल्टिस्तान के निवासी के रूप में दिखाया गया था। 

पाकिस्तान के प्रमुख समाचार पत्र डॉन के अनुसार पाक सरकार का ये आदेश पीओके के दस जिलों के सभी महिला छात्रों और शिक्षकों पर लागू होता है। आधिकारिक आंकड़ो के अनुसार पीओके में लड़कों में 92 प्रतिशत और लड़कियों में 90 प्रतिशत साक्षरता है। साक्षरता दर के हिसाब से गिलगित बाल्टिस्तान क्षेत्र इसमें सबसे ऊपर है। 

एशियन लाइट की रिपोर्ट के अनुसार पूर्व पाक पीएम इमरान खान ने साल 2021 के अक्टूबर महीने में 'रहमतुल लिल आलमीन अथॉरिटी' की स्थापना की थी। इसका काम पाकिस्तान में युवाओं के चरित्र का निर्माण करने के लिए पैगंबर की जीवनी और हदीस पर शोध करना है। पीओके में तालिबानीकरण की ओर एक और कदम इसी अथॉरिटी के काम का विस्तार माना जा रहा है।

टॅग्स :पाकिस्तानगिलगित-बाल्टिस्तानइमरान खानतालिबान
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जिंंदा हैं या नहीं!

विश्व अधिक खबरें

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका