Pakistan Central Bank: लगातार छठी बार उधारी दर में कोई बदलाव नहीं, 22 प्रतिशत के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बरकरार, पाकिस्तान केंद्रीय बैंक ने करोड़ों लोगों को दिया झटका

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 19, 2024 12:10 PM2024-03-19T12:10:25+5:302024-03-19T12:11:34+5:30

Pakistan Central Bank: आईएमएफ को यह तय करना है कि क्या पाकिस्तान ने 1.1 अरब डॉलर की अगली किश्त पाने के लिए जरूरी शर्तों को पूरा कर लिया है।

Pakistan Central Bank No change in lending rate sixth consecutive time record high level of 22 percent shock to crores of people | Pakistan Central Bank: लगातार छठी बार उधारी दर में कोई बदलाव नहीं, 22 प्रतिशत के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बरकरार, पाकिस्तान केंद्रीय बैंक ने करोड़ों लोगों को दिया झटका

सांकेतिक फोटो

Highlights छठी नीति बैठक में अपनी प्रमुख नीति दर को 22 प्रतिशत पर बरकरार रखा है। केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने बैठक की और वर्तमान आर्थिक वृद्धि की समीक्षा की।समिति ने कहा कि आंकड़ों से आर्थिक गतिविधियों में मामूली तेजी का पता चल रहा है।

Pakistan Central Bank:पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने लगातार छठी बार अपनी नीति बैठक में प्रमुख उधारी दर में कोई बदलाव नहीं करते हुए इसे 22 प्रतिशत के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बरकरार रखा। इसबीच पड़ोसी देश में नवनिर्वाचित सरकार अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ राहत पैकेज की अगली किश्त हासिल करने के लिए चर्चा कर रही है। आईएमएफ को यह तय करना है कि क्या पाकिस्तान ने 1.1 अरब डॉलर की अगली किश्त पाने के लिए जरूरी शर्तों को पूरा कर लिया है।

स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) ने लगातार छठी नीति बैठक में अपनी प्रमुख नीति दर को 22 प्रतिशत पर बरकरार रखा है। एसबीपी ने एक बयान में कहा कि केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने बैठक की और वर्तमान आर्थिक वृद्धि की समीक्षा की।

एमपीसी ने यथास्थिति बनाए रखने के संबंध में कहा कि हालांकि मुद्रास्फीति में उल्लेखनीय गिरावट आई है, फिर भी यह काफी अधिक है, और इसलिए केंद्रीय बैंक जोखिमों के प्रति संवेदनशील बना हुआ है। समिति ने कहा कि आंकड़ों से आर्थिक गतिविधियों में मामूली तेजी का पता चल रहा है।

Web Title: Pakistan Central Bank No change in lending rate sixth consecutive time record high level of 22 percent shock to crores of people

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे