पाकिस्तान के डेरा इस्माइल खान में रविवार को जिला अस्पताल के सामने विस्फोट हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है साथ ही आठ लोगों के घायल होने की खबर है।
यह विस्फोट पाकिस्तान के डेरा इस्माइल खान के जिला मुख्यालय अस्पताल में हुआ है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आत्मघाती हमलावर ने मरीजों और अस्पताल के कर्मचारियों सहित उन लोगों पर हमला किया जो अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में जा रहे थे। घटना के बाद बचाव दलों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।