पाकिस्तान ने विश्वविद्यालयों में होली खेलने पर लगाया प्रतिबंध, देश की 'इस्लामिक पहचान' को नुकसान पहुंचने का दिया तर्क

By अंजली चौहान | Published: June 21, 2023 02:06 PM2023-06-21T14:06:30+5:302023-06-21T14:33:43+5:30

पाकिस्तान के विश्वविद्यालयों में होली खेलने पर लगाया गया प्रतिबंध। होली खेलने को लेकर सरकार ने देश की इस्लामिक छवि को ठेस पहुंचने का दिया हवाला।

Pakistan bans playing Holi in universities argues it harms country's Islamic identity | पाकिस्तान ने विश्वविद्यालयों में होली खेलने पर लगाया प्रतिबंध, देश की 'इस्लामिक पहचान' को नुकसान पहुंचने का दिया तर्क

फाइल फोटो

Highlightsपाकिस्तान के विश्वविद्यालयों में होली खेलने पर लगा प्रतिबंध पाकिस्तान के उच्च शिक्षा आयोग ने यह फरमान जारी किया कायद-ए-आजम विश्वविद्यालय में होली खेलने का वीडियो वायरल हुआ था

इस्लामाबाद: भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के उच्च शिक्षा आयोग (एचईसी) ने विश्वविद्यालयों में होली मनाने पर रोक लगा दी है। उच्च शिक्षा आयोग ने फरमान जारी करते हुए सभी विश्वविद्यालयों में छात्रों द्वारा होली मानने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

बताया जा रहा है कि एचईसी का ये आदेश कायद-ए-आजम विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा 12 जून को परिसर में होली मनाने और घटना के वीडियो वायरल होने के कुछ दिनों बाद आया है।

एक नोटिस जारी करते हुए सभी विश्वविद्यालयों को इसकी सूचना दी गई है। इस नोटिस में होली न मनाने को लेकर तर्क दिया गया है इस्लामिक देश की पहचान का। नोटिस में कहा गया है, "सामाजिक-सांस्कृतिक मूल्यों" का पालन करने के लिए छात्रों को इस त्योहार का पालन करने से मना किया गया है।"

नोटिस में कहा गया है, "इस तरह की गतिविधियां देश के सामाजिक-सांस्कृतिक मूल्यों से पूरी तरह अलग हो जाती हैं और देश की इस्लामी पहचान को नुकसान पहुंचाती हैं।"

आयोग ने कहा, "विश्वविद्यालय के मंच से इस व्यापक रूप से रिपोर्ट/प्रचारित घटना ने चिंता पैदा की है और देश की छवि को नुकसान पहुंचाया है।"

छात्रों को इस तरह के आयोजनों से खुद को दूर रखने की सलाह देते हुए, आयोग ने कहा, "पूर्व में, यह सलाह दी जाती है कि एचईएल ऐसी सभी गतिविधियों से दूर रहें जो स्पष्ट रूप से देश की पहचान और सामाजिक मूल्यों के साथ असंगत हैं, जबकि यह सुनिश्चित करते हुए कि वे सख्ती से संलग्न हैं।

शैक्षिक गतिविधियों, बौद्धिक बहसों, और संज्ञानात्मक शिक्षा में उनके छात्रों और शिक्षकों के अलावा पाठ्येतर गतिविधियों और तर्कसंगत प्रवचन के लिए रास्ते की पहचान करना, बनाना और बढ़ावा देना।"

हालांकि, इस आदेश का पाकिस्तानी छात्र विरोध भी कर रहे हैं। देश में इ, तरह होली पर बैन लगाने के लेकर छात्रों में सरकार के खिलाफ आक्रोश है। 

क्या है पूरा मामला?

बात दें कि 12 जून को कायदे-ए-आजम यूनिवर्सिटी में होली के महोत्सव का अयोजन किया गया था जिसके बाद यह सारा बवाल शुरू हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन मेहरान स्टूडेंट काउंसिल की तरफ से किया गया था।

यह यूनिवर्सिटी का गैर-राजनीतिक सांस्कृति संगठन है। इस्लामाबाद में कायद-ए-आजम विश्वविद्यालय में होली समारोह के वीडियो वायरल हुए थे।

वीडियो में छात्र कॉलेज कैंपस में रंगों से होली खेलते और जश्न का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ा और अब पाकिस्तान सरकार ने इस त्योहार पर बैन लगा दिया है। 

Web Title: Pakistan bans playing Holi in universities argues it harms country's Islamic identity

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे