नई दिल्ली, 10 जून: पाकिस्तान अधिकृति कश्मीर (पीओके) में स्थानीय लोगों ने वहां के आर्मी के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया है। खबर के मुताबिक, पीओके के कोटली जिले के लोगों ने पाकिस्तानी सुरक्षा बलों पर जबरन अतिक्रमण का आरोप लगाया है।
बता दें कि चार जून को पाक अधिकृत कश्मीर में पाकिस्तानी आर्मी के जवान जिले में जमीन से जुड़े सर्वे के लिए गए थे। आर्मी को देखते ही लोगों ने उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी थी। नारेबाजी के दौरान लोग आर्मी को वहां से जाने को कह रहे थे।
स्थानीय नागरिकों के मुताबिक पाक सेना उनकी जमीन को गैर-कानूनी तरीके से कब्जा करने की कोशिश कर रही है। लोगों को कहना है कि सेना बिना उनकी मर्जी उनकी जमीन नहीं ले सकती है। हमें किसी भी हालत में सेना को ऐसा नहीं करने देंगे।
इसके अलावा कई बार पाक अधिकृत कश्मीर में स्थानीय लोगों से पाकिस्तानी सेना की बर्बरता की खबर आती रही है।पिछले साल सितंबर में वहां की सेना ने चार लड़कों को बहुत बुरी तरीके से पीटा था, जिसके बाद लोग सड़क पर उतर आएं थे। लोग सेना के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया था। साथ ही आजादी के नारे लगाे थे।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें