पाकिस्तान: एंटी-करप्शन ब्यूरो ने पीएम बनने की तैयारी कर रहे है इमरान खान से की पूछताछ

By भाषा | Published: August 7, 2018 06:15 PM2018-08-07T18:15:18+5:302018-08-07T18:15:18+5:30

ब्यूरो इमरान खान से इन आरोपों की जांच के संबंध में पूछताछ करना चाहता था कि उन्होंने 72 घंटे से अधिक समय तक प्रांतीय हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कर प्रांतीय खजाने को 21 लाख 70 हजार रुपए का नुकसान पहुंचाया है।

Pakistan anti graft body questioned Imran khan | पाकिस्तान: एंटी-करप्शन ब्यूरो ने पीएम बनने की तैयारी कर रहे है इमरान खान से की पूछताछ

पाकिस्तान: एंटी-करप्शन ब्यूरो ने पीएम बनने की तैयारी कर रहे है इमरान खान से की पूछताछ

पेशावर, सात अगस्त: पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बनने जा रहे इमरान खान से सरकारी हेलीकॉप्टर के दुरूपयोग मामले में देश की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने आज पूछताछ की। इस मामले में खैबर पख्तूनख्वा के सरकारी खजाने को 21 लाख रुपए से अधिक का नुकसान पहुंचा है। राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनबीए) ने पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख इमरान (65) को तीन अगस्त को समन भेजा था।

ब्यूरो खान से इन आरोपों की जांच के संबंध में पूछताछ करना चाहता था कि उन्होंने 72 घंटे से अधिक समय तक प्रांतीय हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कर प्रांतीय खजाने को 21 लाख 70 हजार रुपए का नुकसान पहुंचाया है। आधिकारिक तौर पर हेलीकॉप्टर उनके व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए नहीं था।

एनएबी ने खान और उनके वकील के लिए 15 सवालों की एक प्रश्नावली तैयार की थी। एनएबी अधिकारियों के मुताबिक इसे 15 दिन के भीतर पूरा करना था। खान की पेशी के मद्देनजर एनएबी के पेशावर स्थित कार्यालय में सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी।

खान ने आरोपों से इनकार किया और इसे राजनीति से प्रेरित बताया। उन्हें 18 जुलाई को समन भेजा गया था लेकिन चुनाव का हवाला देते हुए वह पैनल के समक्ष पेश नहीं हुए थे। जिसके बाद उनके वकील ने आम चुनाव के बाद की तारीख देने का अनुरोध किया था।पाकिस्तान में 25 जुलाई को हुए आम चुनाव में पीटीआई सबसे बड़े एकल दल के रूप में उभरी है।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Web Title: Pakistan anti graft body questioned Imran khan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे