पाकिस्तान: उत्तरी वजीरिस्तान जिले में हुए दोहरे हमले में 7 सुरक्षाकर्मी ने गंवाई जान
By आकाश चौरसिया | Updated: May 12, 2024 15:44 IST2024-05-12T15:00:47+5:302024-05-12T15:44:24+5:30
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुए दो अलग-अलग आतंकवादी हमले में करीब 7 सुरक्षाकर्मियों की जान गंवा दी है। गौरतलब है कि जिस जिले में घटना हुई, वो अफगानिस्तान की सीमा से लगता है।

फोटो क्रेडिट- (एक्स)
नई दिल्ली:पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दो अलग-अलग आतंकवादियों के द्वारा हमले किए गए, जिसमें जानकारी सामने आई है कि करीब 7 सुरक्षाकर्मी मारे गए और जबकि दो लोग घायल हुए हैं।
सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तरी वजीरिस्तान जिले के हासन खेल क्षेत्र के पहले हमले में पांच सुरक्षाकर्मी ने अपनी जान गंवा दी है और दो कर्मी घायल भी हुए। यह क्षेत्र अफगानिस्तान से लगी सीमा में आता है, जब शनिवार को एक बम निरोधक इकाई को निशाना बनाकर एक तात्कालिक विस्फोटक उपकरण में विस्फोट किया गया।
आतंकवादियों ने पहले तो सुरक्षाकर्मियों पर फायरिंग की और फिर मौके मिलते ही बड़ा हमला कर दिया। आतंकवादियों ने जिले के सीमा क्षेत्र की सिक्युरिटी पोस्ट को निशाना बनाया, जिसमें दो जवान मौके पर ही शहीद हो गए। फिर, अब जो बयान सामने आया है कि उसके मुताबिक सुरक्षा कर्मियों के शव और घायलों को बान्नु में स्थित मिलेट्री अस्पताल तक एयरलिफ्ट कर ले जाया गया। सैन्य कर्मियों ने हमले के बाद उस क्षेत्र को अब ब्लॉक कर दिया है और आतंकियों की खोज शुरू कर दी है।
हाल में प्रांत के अलग-अलग हिस्से में हुए हमले से काफी नुकसान हुआ। उत्तरी वजीरिस्तान जिले की तहसली शेवा में आतंकी हमले से एक लड़कियों के एक स्कूल को हिलाकर रख दिया। बताया जा रहा है कि यह हमला 8 मई की रात को किया गया। पुलिस की मानें तो पहले हमलावरों ने परेशान किया और नजर हटते ही स्कूल में दो हमले कर दिए।