कोविड-19 टीके की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पाक ने चीन के विदेश मंत्री से की बातचीत

By भाषा | Updated: March 23, 2021 16:24 IST2021-03-23T16:24:18+5:302021-03-23T16:24:18+5:30

Pak talks with China's foreign minister to ensure supply of Kovid-19 vaccine | कोविड-19 टीके की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पाक ने चीन के विदेश मंत्री से की बातचीत

कोविड-19 टीके की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पाक ने चीन के विदेश मंत्री से की बातचीत

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 23 मार्च पाकिस्तान ने कोविड-19 टीके की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए मंगलवार को चीन से संपर्क साधा।

कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर को रोकने के लिए पाकिस्तान जद्दोजहद कर रहा है। दरअसल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं।

विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अपने चीनी समकक्ष वांग यी से टेलीफोन पर वार्ता कर इस बात का जिक्र किया कि पाकिस्तान ने महामारी से निपटने के लिए देशभर में टीकारकण के लिए एक व्यापक योजना बनाई है। विदेश कार्यालय ने यह जानकारी दी।

कार्यालय ने बताया, ‘‘कुरैशी ने अपने चीनी समकक्ष से मार्च-अप्रैल 2021 के दौरान चीन से पाकिस्तान को कोविड-19 टीके की आपूर्ति पर चर्चा की।’’

विदेश कार्यालय के मुताबिक चीन के विदेश मंत्री वांग ने भरोसा दिलाया कि उनका देश महामारी से निपटने में पाकिस्तान की दृढ़ता से मदद करेगा।

कुरैशी ने चीनी टीके की 15 लाख खुराक पाकिस्तान को मुफ्त में देने को लेकर चीन का आभार जताया।

चीन ने बुधवार को सीनोफार्म टीके की पांच लाख और खुराक पाकिस्तान को मदद के तौर पर उपलब्ध कराई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pak talks with China's foreign minister to ensure supply of Kovid-19 vaccine

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे