लाइव न्यूज़ :

पाकिस्तानः सदन की कार्यवाही स्थगित, विपक्ष ने किया हंगामा, स्पीकर पर भड़के शहबाज शरीफ

By अनिल शर्मा | Updated: April 9, 2022 12:53 IST

दो दिन पहले ही पाक सुप्रीम कोर्ट  ने संसद भंग करने और अविश्वास प्रस्ताव को नेशनल असेंबली से खारिज करने के फैसले को रद्द कर दिया था और 48 घंटों के अंदर वोटिंग कराने को कहा था। ‘

Open in App
ठळक मुद्देइमरान खान ऐसे पहले प्रधानमंत्री होंगे जिन्हें अविश्वास प्रस्ताव के जरिए हटाया जा सकता हैमाना जा रहा है कि इमरान खान सरकार गिरने के बाद पीएमएल (नवाज) के नेता शाहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री बनाया जा सकता है

इस्लामाबादः पाकिस्तान की संसद शनिवार को प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ महत्वपूर्ण अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान करने के लिए तैयार हो गई। आज ही अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है। पाकिस्तान के इतिहास में संभवत: खान ऐसे पहले प्रधानमंत्री होंगे जिन्हें अविश्वास प्रस्ताव के जरिए हटाया जा सकता है। पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय के एक ऐतिहासिक फैसले के बाद खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के लिए नेशनल असेंबली का सत्र सुबह साढ़े 10 बजे हुआ। लेकिन कुछ ही घंटों बाद सदन में हंगामा हो गया।

विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ विदेशी साजिश कहे जाने पर स्पीकर पर भड़क उठे। उन्होंने स्पीकर से गुजारिश की कि आज संविधान के साथ खड़े रहें। पाकिस्तान नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ ने अपनी बात रखते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि आप (अध्यक्ष) आज की सदन की कार्यवाही को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार अंजाम देंगे। मैं आपसे संविधान और कानून के लिए खड़े होने का आग्रह करता हूं। आपको इस पल को अपने दृढ़ विश्वास के साथ पकड़ना चाहिए।

सत्र के दौरान नेशनल असेंबली में विदेश मंत्री और पीटीआई नेता शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना विपक्ष का संवैधानिक अधिकार है, और इसका बचाव करना सरकार का कर्तव्य है। इसके बाद सदन में काफी हंगामा हुआ। जिस कारण कार्यवाही 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।  प्रधानमंत्री खान को पद से हटाने के लिए विपक्षी दलों को 342 सदस्यीय सदन में 172 सदस्यों की आवश्यकता है।

गौरतलब है कि दो दिन पहले ही पाक सुप्रीम कोर्ट  ने संसद भंग करने और अविश्वास प्रस्ताव को नेशनल असेंबली से खारिज करने के फैसले को रद्द कर दिया था और 48 घंटों के अंदर वोटिंग कराने को कहा था। ‘डॉन’ अखबार की खबर के मुताबिक, खान (69) के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ पीटीआई पार्टी ने विपक्ष के लिए चीजों को जितना हो सके उतना कठिन बनाने का संकल्प लिया है, चाहे वह मतदान प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न करना हो या विपक्षी उम्मीदवार शहबाज शरीफ को सदन का नया नेता बनने से रोकना।

रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान खान सरकार गिरने के बाद पीएमएल (नवाज) के नेता शाहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री बनाया जा सकता है। यह भी कहा जा रहा है कि शाहबाज शरीफ के पीएम बनने के बाद उनके भाई और पूर्व पीएम नवाज शरीफ पाकिस्तान लौट सकते हैं। पाकिस्तान के इतिहास में कोई भी प्रधानमंत्री पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सका है।

टॅग्स :इमरान खानपाकिस्तानPTI
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जिंंदा हैं या नहीं!

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?