लाइव न्यूज़ :

पाकिस्तानी पत्रकार का दावा- इमरान खान की पार्टी वालों ने मुझे नंगा कर के नचाया और वीडियो बनाया

By अनुराग आनंद | Updated: February 24, 2021 14:53 IST

चारसड्डा बाजार में स्थित पीटीआई की पार्टी कार्यालय में महिला पत्रकार को ले जाकर उसे कथित तौर पर नग्न कर प्रताड़ित किया गया था।

Open in App
ठळक मुद्देमहिला पत्रकार ने कहा कि नेताओं ने नग्न करने के बाद उनका एक वीडियो भी बनाया था। पीटीआई के नेता अब्दुल्ला, उनके भाई फहीम, जकात समिति के अध्यक्ष इफ्तिखार और अन्य सशस्त्र नेताओं पर महिला ने आरोप लगाया है।

नई दिल्ली:पाकिस्तान की एक महिला पत्रकार ने प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेताओं द्वारा यातना और अपमान किए जाने के मामले में न्यायिक जांच की मांग की है।

एनआई रिपोर्ट के मुताबिक, पत्रकार सैफुल्लाह जान ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के नेताओं पर उन्हें पार्टी के कार्यालय में जबरन ले जाकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

बता दें कि शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए, चारसद्दा प्रेस क्लब की सदस्य सैफुल्लाह जान ने कहा कि पीटीआई के नेता अब्दुल्ला, उनके भाई फहीम, जकात समिति के अध्यक्ष इफ्तिखार और अन्य सशस्त्र नेता ने उन्हें जबरन पीटीआई दफ्तर ले गए। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चारसड्डा बाजार में स्थित पार्टी कार्यालय में महिला पत्रकार को ले जाकर उसे कथित तौर पर नग्न और प्रताड़ित किया गया था। उन्होंने आगे कहा कि नेताओं ने नग्न करने के बाद उनका एक वीडियो भी बनाया था। इसके बाद पब्लिक प्रेशर के बाद ही नेताओं ने महिला को छोड़ने का फैसला किया था। 

जिला पुलिस अधिकारी मोहम्मद शोएब ने थाने को केस दर्ज करने का आदेश दिया था-

महिला पत्रकार ने कहा कि इस घटना के बाद जिला पुलिस अधिकारी मोहम्मद शोएब ने सरदारी पुलिस स्टेशन में पुलिस को कानून के अनुसार इस मामले में केस दर्ज करने का आदेश दिया था, लेकिन पुलिस ने एक प्लैन के तहत केस दर्ज करने में देरी की और एफआईआर में घटना को लेकर कानून के महत्वपूर्ण सेक्शन के तहत केस दर्ज नहीं किया।

महिला पत्रकार का आरोप है कि पुलिस ने मुख्य आरोपी के नाम को लिस्ट से बाहर कर दिया-

पत्रकार ने कहा कि पीटीआई नेताओं द्वारा दिए गए इस यातना के कारण उसका पैर फ्रैक्चर हो गया था लेकिन पुलिस ने एफआईआर में लिखा है कि उसे मामूली चोटें आई हैं। पत्रकार ने यह भी कहा कि उसने पुलिस को 5 लोगों के खिलाफ शिकायत दी है। लेकिन, पुलिस ने पीटीआई के नेता इफ्तिखार का नाम हटा दिया, जो मामले का मुख्य आरोपी है।

पत्रकार ने कोर्ट से कहा है कि पुलिस ने कमजोर धाराओं में केस दर्ज किया है-

रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता ने इस मामले में पेशावर हाई कोर्ट में याचिका देकर इस मामले के दोषी पर कार्रवाई करने की अपील की है। पत्रकार ने कोर्ट से कहा है कि पुलिस ने कमजोर धाराओं में केस दर्ज किया, जिसकी वजह से आरोपियों को आसानी से जमानत मिल गई। मुख्य आरोपी के नाम को भी पुलिस ने केस में दर्ज नहीं किया है। ऐसे में महिला पत्रकार ने कोर्ट से अपील की है कि अदालत मामले में हस्तक्षेप कर आरोपियों को उचित सजा दिलाए।

टॅग्स :पाकिस्तानइमरान खानपत्रकार
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जिंंदा हैं या नहीं!

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?