इमरान के मंत्री की नई गीदड़भभकी, कहा- पाक के पास हैं 125 से 250 ग्राम के परमाणु बम

By भाषा | Published: September 2, 2019 10:47 PM2019-09-02T22:47:06+5:302019-09-02T23:31:32+5:30

कश्मीर मुद्दे को लेकर भारत-पाक के बीच बढ़े तनाव के मद्देनजर पाकिस्तानी रेल मंत्री शेख रशीद अहमद ने यह दावा किया है कि पाकिस्तान के पास 125 से 250 ग्राम वजन के छोटे परमाणु बम हैं, जो किसी लक्षित इलाके को नेस्तनाबूद करने में सक्षम हैं।

Pak has 125 to 250 gram nuclear bombs: Pakistani minister | इमरान के मंत्री की नई गीदड़भभकी, कहा- पाक के पास हैं 125 से 250 ग्राम के परमाणु बम

पाक के पास हैं 125 से 250 ग्राम के परमाणु बम: पाकिस्तानी मंत्री

पाकिस्तान के पास 125 से 250 ग्राम वजन के छोटे परमाणु बम हैं, जो किसी लक्षित इलाके को नेस्तनाबूद करने में सक्षम हैं। कश्मीर मुद्दे को लेकर भारत-पाक के बीच बढ़े तनाव के मद्देनजर पाकिस्तानी रेल मंत्री शेख रशीद अहमद ने यह दावा किया है। अहमद ने कहा कि जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 हटाने के नयी दिल्ली के फैसले के बाद पाकिस्तान ने भारत से लगी नियंत्रण रेखा (एलओसी) और नयी दिल्ली के साथ अन्य द्विपक्षीय समझौते खत्म कर दिये हैं।

‘द न्यूज’ अखबार ने मंत्री के हवाले से कहा, ‘‘पाकिस्तान के पास 125 से 250 ग्राम वजन के परमाणु बम भी हैं जो किसी लक्षित इलाके में हमला कर (और उसे नष्ट कर) सकता है। ’’ उन्होंने पंजाब प्रांत के ननकाना साहिब में निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन इमारत का मुआयना करने के बाद रविवार को संवाददाताओं से यह कहा। उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान कश्मीर मुद्दे को लेकर परमाणु हथियारों से लैस दोनों पड़ोसी देशों के बीच युद्ध की आशंका के बारे में बयानबाजी कर रहे हैं।

मंत्री ने कहा कि यदि पाकिस्तान पर युद्ध थोपा गया तो भारत के 22 टुकड़े हो जाएंगे। पाकिस्तान द्वारा अक्सर ही परमाणु मुद्दा उठाने पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने नौ अगस्त को नयी दिल्ली में कहा था, ‘‘उनकी (पाक के) ओर से, वे लोग दहशत की स्थिति पैदा करना चाहते हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय समुदाय को नहीं लगता है कि युद्ध जैसी कोई स्थिति है। यह ध्यान भटकाने की चाल है।’’

जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को पांच अगस्त को हटाये जाने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के फैसले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। अहमद ने कहा कि भारत ने दो ‘बड़ी गलतियां’ की है, पहला यह कि उसने परमाणु विस्फोट इस गलत धारणा के साथ किए कि पाकिस्तान ऐसा नहीं करेगा। दूसरा यह कि उसने यह सोच कर पांच अगस्त को कश्मीर का विशेष दर्जा रद्द कर दिया कि कश्मीरी इस पर प्रतिक्रिया नहीं करेंगे।

कश्मीर पर भारत के पांच अगस्त के फैसले के बाद समझौता एक्सप्रेस और थार एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द करने वाले रेल मंत्री ने कहा कि नयी दिल्ली के साथ सिर्फ नतीजे देने वाली वार्ता हो सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘ यदि भारत संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों के मुताबिक कश्मीर मुद्दे का हल करने की दिशा में कदम उठाता है तभी जाकर वार्ता संभव है। ’’ उन्होंने पिछले हफ्ते कहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कश्मीर मुद्दे पर भारत और पाक दोनों को धोखा दे रहे हैं।

Web Title: Pak has 125 to 250 gram nuclear bombs: Pakistani minister

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे