इस्लामाबाद, 8 अप्रैल: पाकिस्तान के पेशावर में एक लाख पश्तून लोगों ने सरकार के खिलाफ रैली निकाली है। रैली में शामिल पश्तून अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से पाकिस्तान में सरकार द्वारा हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने की मांग कर रहे थे। वो लोग मांग कर रहे हैं थे कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय उनकी मांग को समर्थन दे और सरकार के खिलाफ उनकी लड़ाई में साथ खड़े हो। वे लोग संघ प्रशासित कबायली इलाके में युद्धा अपराध मामलों में अंतर्राराष्ट्रीय समुदाय से हस्तक्षेप की मांग कर रहे थे। आपको बता दें कि पश्तून लॉग मार्च प्रोटेस्ट का नेतृत्व फेडरली एडमिनिस्ट्रेट ट्राइबल एरिया (फाटा) के सदस्य कर रहे थे।
पाकिस्तान सरकार के खिलाफ हो रहे इस प्रोटेस्ट को पाकिस्तानी मीडिया ने कवर नहीं किया है। जिसे लेकर लोगों ने अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर दिखाया है। लोग ट्विटर पर हैशटैग पश्तून लॉग मार्च टू पेशावर के जरिए इस प्रोटेस्ट को अपना समर्थन दे रहे हैं। मीडिया द्वारा इस प्रोटेस्ट को ना कवर करने को लेकर कुछ वरिष्ठ पत्रकारों ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैा। पत्रकार मुबाशिर जैदी लिखते हैं- 'पश्तून लॉग मार्च टू पेशावर का मीडिया द्वारा ब्लैकआउट करने को लेकर आज मैं पत्रकार होने पर शर्मिंदा हूं। मैं इस मार्च को अपना समर्थन देता हूं और आप सबसे भी आग्रह करता हूं कि आप भी इसका हिस्सा बने।'