चीन में धूम्रपान से हर साल 10 लाख से ज्यादा लोगों की होती है मौत : रिपोर्ट

By भाषा | Updated: May 26, 2021 20:43 IST2021-05-26T20:43:56+5:302021-05-26T20:43:56+5:30

Over 1 million people die due to smoking in China every year: report | चीन में धूम्रपान से हर साल 10 लाख से ज्यादा लोगों की होती है मौत : रिपोर्ट

चीन में धूम्रपान से हर साल 10 लाख से ज्यादा लोगों की होती है मौत : रिपोर्ट

बीजिंग, 26 मई चीन में हर साल धूम्रपान से जुड़ी बीमारियों के कारण 10 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो जाती है और धूम्रपान का मौजूदा चलन जारी रहा तो 2030 तक यह संख्या दोगुणी हो जाएगी। एक रिपोर्ट में बुधवार को इस बारे में आगाह किया गया।

दुनिया में धूम्रपान करने वाले सबसे ज्यादा लोग चीन में ही हैं। देश में 35 करोड़ लोग धूम्रपान करते हैं।

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के चीन कार्यालय द्वारा संवाददाता सम्मेलन में यह रिपोर्ट जारी की गयी। इस रिपोर्ट में चीन में धूम्रपान की स्थिति और इसके नकारात्मक असर का उल्लेख किया गया है।

शिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक, रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में वर्तमान में 30 करोड़ से अधिक लोग सिगरेट पीते हैं। वहीं, 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के लगभग 26.6 प्रतिशत चीनी लोग धूम्रपान करने वाले है और इस आयु वर्ग के आधे से अधिक पुरुष सिगरेट पीते हैं

‘वर्ल्ड नो टोबैको डे’ के पहले यह रिपोर्ट जारी की गयी है। यह दिवस 31 मई को है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Over 1 million people die due to smoking in China every year: report

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे