परवेज मुशर्रफ ने कहा, 'ओसामा बिन लादेन था पाकिस्तानी हीरो', इंटरव्यू का वीडियो वायरल

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: November 14, 2019 12:18 IST2019-11-14T12:18:03+5:302019-11-14T12:18:03+5:30

Pervez Musharraf: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ ने एक इंटरव्यू में कहा है कि लादने और अल जवाहिरी जैसे आतंकी पाकिस्तान के हीरो थे

Osama bin Laden Was Pakistan's Hero, says Pervez Musharraf in an undated interview clip | परवेज मुशर्रफ ने कहा, 'ओसामा बिन लादेन था पाकिस्तानी हीरो', इंटरव्यू का वीडियो वायरल

पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने कहा है कि लादेन और जवाहिरी जैसे आतंकी पाकिस्तानी हीरो थे

Highlightsपरवेज मुशर्रफ ने एक इंटरव्यू में कहा कि जिहादी आंतकी पाकिस्तानी हीरो थेमुशर्रफ ने कहा कि भारतीय सेना के खिलाफ लड़ने को जिहादियों को पाकिस्तान ने किया प्रशिक्षित

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने एक इंटरव्यू में स्वीकार किया था कि कश्मीरियों को भारतीय सेना के खिलाफ लड़ने के लिए मुजाहिदीन के रूप में 'पाकिस्तान में प्रशिक्षित' किया जाता है। 

इस इंटरव्यू में मुशर्रफ ने जिहादी आंतकवादियों को पाकिस्तानी हीरो कहा था। उन्होंने ये भी कहा था कि ओसामा बिन लादेन, अयमान अल-जवाहिरी और जलालुद्दीन हक्कानी और अन्य आतंकवादी पाकिस्तान के हीरो हैं।   

मुशर्रफ ने लादेन को बताया 'पाकिस्तानी हीरो'

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी राजनेता फरतुल्लाह बाबर द्वारा बुधवार को ट्विटर पर शेयर किए गए एक पुराने इंटरव्यू क्लिप (तारीख का जिक्र नहीं) में मुशर्रफ को ये कहते हुए सुना जा सकता है, जो कश्मीरी पाकिस्तान आए उनका यहां हीरो जैसा स्वागत हुआ। हम उन्हें प्रशिक्षित करते थे और समर्थन देते थे। हम उन्हें मुजाहिदीन समझते थे, जो भारतीय सेना के खिलाफ लड़ेंगे। इस दौरान लश्करे-तैयबा जैसे कई आंतकी संगठनों का उदय हुआ। वे (जिहादी आंतकवादी) हमारे हीरो थे।  

इस इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तानी सेना के जनरल रहे मुशर्रफ ने ये भी कहा कि ओसामा बिन लादेन और जलालुद्दीन हक्कानी जैसे आतंकी 'पाकिस्तानी हीरो' थे।  

अफगानिस्तान में तालिबान को हमने भेजा था: मुशर्रफ 

मुशर्रफ ने इस इंटरव्यू में कहा है, '1979 में हमने पाकिस्तान के फायदे के लिए अफगानिस्तान में धार्मिक उग्रवाद शुरू किया था। हम पूरी दुनिया से मुजाहिदीन लाए, उन्हें प्रशिक्षित किया और हथियारों की सप्लाई की। हमने तालिबान को प्रशिक्षित किया, उन्हें अंदर भेजा। वे हमारे हीरो थे। हक्कानी हमारा हीरो था। ओसामा बिन लादेन हमारा हीरो था। अयमान अल-जवाहिरी हमारा हीरो था। इसके बाद वैश्विक माहौल बदल गया। दुनिया चीजों को अलग तरीके से देखने लगी। हमारे हीरो विलेन बन गए।'

रिटायर्ड जनरल मुशर्रफ का ये खुलासा इस बात का सबूत है कि पाकिस्तान जो कश्मीर में हस्तक्षेप ने करने का दावा करता रहा है, वह आतंकियों को प्रशिक्षित करता रहा है और इस क्षेत्र में आतंकवाद फैलाने के लिए उन्हें सुरक्षित पनाहगाह भी देता रहा है।  

Web Title: Osama bin Laden Was Pakistan's Hero, says Pervez Musharraf in an undated interview clip

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे