Operation Ganga: पिसोचिन से निकाले गए 298 भारतीय छात्र, दूतावास ने बस की व्यवस्था की, तस्वीरें वायरल

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 5, 2022 22:26 IST2022-03-05T22:20:04+5:302022-03-05T22:26:59+5:30

Operation Ganga: यूक्रेन में भारत के राजदूत पार्थ सतपति ने शनिवार को कहा कि युद्धग्रस्त यूक्रेन के सूमी शहर में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षित स्वदेश वापसी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा।

Operation Ganga Russia-Ukraine War 298 Indian citizens have been evacuated Pisochyn Mission continue remain touch journey | Operation Ganga: पिसोचिन से निकाले गए 298 भारतीय छात्र, दूतावास ने बस की व्यवस्था की, तस्वीरें वायरल

 यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने शनिवार को कहा कि भारत सरकार द्वारा व्यवस्थित तीन बसें पिसोचिन पहुंच गई थीं।

Highlightsसूमी में करीब 700 भारतीय फंसे हुए हैं।अब तक 63 उड़ानों में 13,300 से अधिक लोगों को वापस लाया गया है।पहला परामर्श जारी होने के बाद 21 हजार भारतीय यूक्रेन से निकल आए हैं।

Operation Ganga: ऑपरेशन गंगा के तहत सभी 298 भारतीय नागरिकों को पिसोचिन से निकाल लिया गया है। मिशन उनकी यात्रा के दौरान उनके संपर्क में बना रहेगा। यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने शनिवार को कहा कि भारत सरकार द्वारा व्यवस्थित तीन बसें पिसोचिन पहुंच गई थीं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हमारी जानकारी के मुताबिक खारकीव से लगभग सभी नागरिक निकल गए हैं और पिसोचिन से सभी के निकाल लिया गया है। कई को तीन बसों में पश्चिम इलाके की ओर ले जाया गया है। यूक्रेन से भारतीयों की निकासी के ‘आपरेशन गंगा’ अभियान के बारे में कहा कि अब तक 63 उड़ानों में 13,300 से अधिक लोगों को वापस लाया गया है।

उन्होंने कहा कि यूक्रेन संकट के बीच भारतीयों को वापस लाने के लिए अगले 24 घंटों में 13 उड़ानें संचालित की जाएंगी जिसमें से 7 बुडापेस्ट, दो कोसित्से, दो रिसेसो और दो बुखारेस्ट से उड़ान भरेगी। प्रवक्ता ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 15 उड़ानों से 2900 भारतीयों को वापस लाया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि पहला परामर्श जारी होने के बाद 21 हजार भारतीय यूक्रेन से निकल आए हैं।

युद्धग्रस्त यूक्रेन के खारकीव और सूमी शहरों में फंसे हुए भारतीय छात्रों और अन्य विदेशियों को निकालने के लिए 130 बसों की व्यवस्था की गई है। रूस के एक शीर्ष सैन्य जनरल ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करने और यूक्रेन के संघर्षग्रस्त क्षेत्रों से भारतीयों की सुरक्षित निकासी पर चर्चा करने के एक दिन बाद रूसी राष्ट्रीय रक्षा नियंत्रण केंद्र के प्रमुख कर्नल-जनरल मिखाइल मिजिन्त्सेव की यह टिप्पणी सामने आई है।

Web Title: Operation Ganga Russia-Ukraine War 298 Indian citizens have been evacuated Pisochyn Mission continue remain touch journey

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे