Operation Ganga: पिसोचिन से निकाले गए 298 भारतीय छात्र, दूतावास ने बस की व्यवस्था की, तस्वीरें वायरल
By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 5, 2022 22:26 IST2022-03-05T22:20:04+5:302022-03-05T22:26:59+5:30
Operation Ganga: यूक्रेन में भारत के राजदूत पार्थ सतपति ने शनिवार को कहा कि युद्धग्रस्त यूक्रेन के सूमी शहर में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षित स्वदेश वापसी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा।

यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने शनिवार को कहा कि भारत सरकार द्वारा व्यवस्थित तीन बसें पिसोचिन पहुंच गई थीं।
Operation Ganga: ऑपरेशन गंगा के तहत सभी 298 भारतीय नागरिकों को पिसोचिन से निकाल लिया गया है। मिशन उनकी यात्रा के दौरान उनके संपर्क में बना रहेगा। यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने शनिवार को कहा कि भारत सरकार द्वारा व्यवस्थित तीन बसें पिसोचिन पहुंच गई थीं।
All Indian citizens have been evacuated from Pisochyn. Mission will continue to remain in touch with them through their journey.
— ANI (@ANI) March 5, 2022
(Source: Indian Embassy in Kyiv, #Ukraine) pic.twitter.com/70MurufWPe
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हमारी जानकारी के मुताबिक खारकीव से लगभग सभी नागरिक निकल गए हैं और पिसोचिन से सभी के निकाल लिया गया है। कई को तीन बसों में पश्चिम इलाके की ओर ले जाया गया है। यूक्रेन से भारतीयों की निकासी के ‘आपरेशन गंगा’ अभियान के बारे में कहा कि अब तक 63 उड़ानों में 13,300 से अधिक लोगों को वापस लाया गया है।
From Pisochyn & Kharkiv, we should be able to clear out everyone in the next few hours, so far I know no one left in Kharkhiv. Main focus is on Sumy now, challenge remains ongoing violence & lack of transportation; best option would be ceasefire: MEA#UkraineRussianWarpic.twitter.com/EdNf5Zhkcz
— ANI (@ANI) March 5, 2022
उन्होंने कहा कि यूक्रेन संकट के बीच भारतीयों को वापस लाने के लिए अगले 24 घंटों में 13 उड़ानें संचालित की जाएंगी जिसमें से 7 बुडापेस्ट, दो कोसित्से, दो रिसेसो और दो बुखारेस्ट से उड़ान भरेगी। प्रवक्ता ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 15 उड़ानों से 2900 भारतीयों को वापस लाया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि पहला परामर्श जारी होने के बाद 21 हजार भारतीय यूक्रेन से निकल आए हैं।
We will now be looking at how many are still in #Ukraine. The embassy will contact those who happen to be there but haven't registered... In nearby Pisochyn...we have moved (evacuated) 298 students, hoping to complete it by today: MEA pic.twitter.com/e4VX0GMEqz
— ANI (@ANI) March 5, 2022
युद्धग्रस्त यूक्रेन के खारकीव और सूमी शहरों में फंसे हुए भारतीय छात्रों और अन्य विदेशियों को निकालने के लिए 130 बसों की व्यवस्था की गई है। रूस के एक शीर्ष सैन्य जनरल ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करने और यूक्रेन के संघर्षग्रस्त क्षेत्रों से भारतीयों की सुरक्षित निकासी पर चर्चा करने के एक दिन बाद रूसी राष्ट्रीय रक्षा नियंत्रण केंद्र के प्रमुख कर्नल-जनरल मिखाइल मिजिन्त्सेव की यह टिप्पणी सामने आई है।