अफगान मिलिशिया के दो सदस्यों ने ही अपने 12 साथियों की जान ली : अधिकारी

By भाषा | Published: January 16, 2021 03:29 PM2021-01-16T15:29:04+5:302021-01-16T15:29:04+5:30

Only two members of Afghan militia killed 12 of their colleagues: Officers | अफगान मिलिशिया के दो सदस्यों ने ही अपने 12 साथियों की जान ली : अधिकारी

अफगान मिलिशिया के दो सदस्यों ने ही अपने 12 साथियों की जान ली : अधिकारी

काबुल, 16 जनवरी (एपी) अफगानिस्तान के पश्चिमी हेरात प्रांत में अफगान मिलिशिया के दो सदस्यों ने अपने ही साथियों पर गोलीबारी की जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई।

प्रांतीय पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

हेरात पुलिस के प्रवक्ता अब्दुल अहद वलीजादा ने बताया कि हमलावर, मारे गए साथी मिलिशिया सदस्यों के हथियार और गोला बारूद लेकर भाग गए हैं। उन्होंने बताया कि सरकारी बलों ने इलाके पर दोबारा नियंत्रण हासिल कर लिया है।

तालिबान के प्रवक्ता युसूफ अहमदी ने ट्वीट कर शुक्रवार को मिलिशिया के भीतर से ही हुए हमले की जिम्मेदारी ली है।

इस बीच, शनिवार को राजधानी काबुल में पुलिस के बख्तरबंद लैंड क्रूजर वाहन में चिपकाए गए विस्फोटक में धमाका होने से दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। काबुल के पुलिस प्रवक्ता फिरदौस फरामर्ज ने यह जानकारी दी।

उन्होंने मारे गए पुलिसकर्मियों की पहचान जाहिर नहीं की है। इस हमले की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

हेलमंद प्रांत के पुलिस प्रवक्ता जमन हमदर्द ने बताया कि शुक्रवार को एक हमलावर ने पुलिस परिसर को निशाना बनाकर आत्मघाती हमला किया जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Only two members of Afghan militia killed 12 of their colleagues: Officers

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे