पाकिस्तान में राष्ट्रध्वज बेचनेवाली दुकान पर हमला, एक की मौत

By भाषा | Published: August 10, 2021 01:37 PM2021-08-10T13:37:59+5:302021-08-10T13:37:59+5:30

One killed in attack on shop selling national flag in Pakistan | पाकिस्तान में राष्ट्रध्वज बेचनेवाली दुकान पर हमला, एक की मौत

पाकिस्तान में राष्ट्रध्वज बेचनेवाली दुकान पर हमला, एक की मौत

क्वेटा (पाकिस्तान), 10 अगस्त (एपी) पाकिस्तान के अशांत दक्षिणपश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में संदिग्ध अलगाववादियों ने राष्ट्रीय झंडे बेचनेवाली एक दुकान पर एक हथगोला फेंका, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य व्यक्ति घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

प्रांत के स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता वसीम बेग ने बताया कि मंगलवार देर रात प्रांतीय राजधानी क्वेटा में हुए हमले की जिम्मेदारी अब तक किसी ने नहीं ली है।

अलगाववादी समूह बलूच लिबरेशन आर्मी पहले भी इस तरह के हमलों की जिम्मेदारी ले चुका है। इस साल उसने लोगों को 14 अगस्त को पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस नहीं मनाने की चेतावनी दी थी। भारत के विभाजन के बाद 14 अगस्त को पाकिस्तान को अंग्रेजों से आजादी मिली थी।

इस सप्ताह की शुरुआत में इसी अलगाववादी समूह ने क्वेटा में सड़क के किनारे बम विस्फोट में दो पुलिसकर्मियों की मौत की ज़िम्मेदारी ली थी। ये मामले दर्शाते है कि छुट्टी से पहले हिंसा के मामले बढ़े हैं।

प्रांतीय आतंक रोधी विभाग ने बताया कि मंगलवार को क्वेटा में सुरक्षाबलों ने शहर के बाहरी इलाक़े में पांच संदिग्ध अलगाववादियों को मार गिराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One killed in attack on shop selling national flag in Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे