लाइव न्यूज़ :

कोरिया के इतिहास ने ली नई करवट, किम जोंग-उन और मून जे-इन के बीच पहली बैठक समाप्त

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 27, 2018 11:12 IST

उत्तर कोरिया के गठन के बाद पहली बार उसका कोई राष्ट्र प्रमुख दक्षिण कोरिया के दौरे पर गया है।

Open in App

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन और उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग-उन के बीच शुक्रवार (27 अप्रैल) को शुरू हुई बैठक का पहला दौर खत्म हो चुका है। दोनों देशों के नेताओं के बीच करीब एक घण्टा तक बैठक चली। बीबीसी न्यूज के अनुसार पहले दौर की बैठक के बाद दोनों नेता लंच के लिए निकल गये। बीबीसी के अनुसार किम जोंग-उन को काली रंग की मर्सिडीज में अपने 12 सुरक्षा गार्डों के साथ लंच के लिए गये। दोनों नेताओं के बीच आज रात डिनर पर भी मुलाकात होनी है। कोरियाई महाद्वीप के इतिहास में 27 अप्रैल 2018 की तारीख अविस्मरणीय बन चुकी है। पहली बार उत्तर कोरिया का सर्वोच्च नेता दक्षिण कोरिया पहुँचा है। उत्तर कोरिया के सुप्रीम कमांडर किम जोंग-उन शुक्रवार (27 अप्रैल) को दक्षिण कोरिया पहुँचे।

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन ने किम जोंग-उन से हाथ मिलाकर उनका स्वागत किया। एबीसी न्यूज के अनुसार मून जे-इन ने उत्तर कोरिया के शासक का स्वागत करते हुए कहा, "मैं आपसे मिलकर प्रसन्न हूँ।"  उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के राष्ट्र प्रमुखों की बैठक पनमुनजोम के पीस हाउस में हो रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार किम जोंग-उन ने गेस्ट रजिस्टर में लिखा, "आज से नए इतिहास की शुरुआत हो रही है, शांति के नए युग की शुरुआत हो रही है।"  1953 में खत्म हुए कोरियाई युद्ध के बाद कोरिया दो हिस्सों उत्तर और दक्षिण में बँट गया था। उत्तरी कोरिया में कम्युनिस्ट तानाशाही रही है और दक्षिण कोरिया में लोकतांत्रिक पूँजीवादी शासन रहा है। दोनों देशों के बीच पिछले छह दशकों में तीखा वैमनस्य रहा है। दोनों देशों के बीच किसी तरह का कूटनीतिक सम्वाद भी नहीं था।

भारतीय समय के अनुसार दोनों देशों के बीच सुबह करीब 5.30 बजे द्विपक्षीय वार्ता शुरू हुई। भारतीय समय के अनुसार शाम को करीब तीन बजे तक बैठक समाप्त होने की उम्मीद जतायी जा रही है।  मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रप्रमुख द्विपक्षीय रिश्ते सुधारने के लिए शांति समझौते पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। माना जा रहा है कि इन दोनों देशों के नेताओं की मुलाकात के बाद ही किम जोंग-उन की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात का भविष्य तय होगा। 

टॅग्स :उत्तर कोरियाकिम जोंग उनदक्षिण कोरिया
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वTrump-Xi Jinping Meeting: राष्ट्रपति ट्रंप से 6 साल बाद शी जिनपिंग की मुलाकात, चीनी राष्ट्रपति ने कहा- 'हम दोनों को दोस्ती के रास्ते पर चलना चाहिए'

कारोबारत्योहार पर बड़ी खबर?, वित्त वर्ष 2029-30 तक 45000 करोड़ रुपये का निवेश, 26 नए वाहन और लाखों नौकरी, दक्षिण कोरिया की वाहन विनिर्माता हुंदै मोटर कंपनी की घोषणा

भारतपैरा विश्व तीरंदाजी चैम्पियनशिपः नंबर-1 ओजनूर गिर्डी को 146-143 से हराकर शीतल देवी ने जीता गोल्ड, एक दिन में 3 पदक

विश्वकौन हैं स्वाति घोष?, दक्षिण कोरिया में आयोजित एचडब्ल्यूपीएल वर्ल्ड पीस समिट में खास पहचान

भारतHockey Asia Cup 2025: गत चैम्पियन दक्षिण कोरिया को फाइनल में 4-1 से हराकर 8 साल बाद एशिया कप खिताब, 2026 विश्व कप के लिए क्वालीफाई टीम इंडिया

विश्व अधिक खबरें

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?