दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन और उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग-उन के बीच शुक्रवार (27 अप्रैल) को शुरू हुई बैठक का पहला दौर खत्म हो चुका है। दोनों देशों के नेताओं के बीच करीब एक घण्टा तक बैठक चली। बीबीसी न्यूज के अनुसार पहले दौर की बैठक के बाद दोनों नेता लंच के लिए निकल गये। बीबीसी के अनुसार किम जोंग-उन को काली रंग की मर्सिडीज में अपने 12 सुरक्षा गार्डों के साथ लंच के लिए गये। दोनों नेताओं के बीच आज रात डिनर पर भी मुलाकात होनी है। कोरियाई महाद्वीप के इतिहास में 27 अप्रैल 2018 की तारीख अविस्मरणीय बन चुकी है। पहली बार उत्तर कोरिया का सर्वोच्च नेता दक्षिण कोरिया पहुँचा है। उत्तर कोरिया के सुप्रीम कमांडर किम जोंग-उन शुक्रवार (27 अप्रैल) को दक्षिण कोरिया पहुँचे।
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन ने किम जोंग-उन से हाथ मिलाकर उनका स्वागत किया। एबीसी न्यूज के अनुसार मून जे-इन ने उत्तर कोरिया के शासक का स्वागत करते हुए कहा, "मैं आपसे मिलकर प्रसन्न हूँ।" उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के राष्ट्र प्रमुखों की बैठक पनमुनजोम के पीस हाउस में हो रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार किम जोंग-उन ने गेस्ट रजिस्टर में लिखा, "आज से नए इतिहास की शुरुआत हो रही है, शांति के नए युग की शुरुआत हो रही है।" 1953 में खत्म हुए कोरियाई युद्ध के बाद कोरिया दो हिस्सों उत्तर और दक्षिण में बँट गया था। उत्तरी कोरिया में कम्युनिस्ट तानाशाही रही है और दक्षिण कोरिया में लोकतांत्रिक पूँजीवादी शासन रहा है। दोनों देशों के बीच पिछले छह दशकों में तीखा वैमनस्य रहा है। दोनों देशों के बीच किसी तरह का कूटनीतिक सम्वाद भी नहीं था।