उत्तरी गाजा पट्टी में हुए विस्फोट में नौ लोगों की मौत
By भाषा | Updated: May 10, 2021 22:30 IST2021-05-10T22:30:57+5:302021-05-10T22:30:57+5:30

उत्तरी गाजा पट्टी में हुए विस्फोट में नौ लोगों की मौत
गाजा सिटी, 10 मई (एपी) उत्तरी गाजा पट्टी में हुए विस्फोट की चपेट में आने से तीन बच्चों सहित नौ लोगों की मौत हो गई। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि तत्काल विस्फोट की वजह का पता नहीं चल पाया है। यह घटना गाजा के चरमपंथियों द्वारा सोमवार को इजराइल पर रॉकेट दागे जाने के बाद हुई है।
अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि चरमपंथियों के रॉकेट से कहीं यह घटना तो नहीं हुई है अथवा इजारइल ने जवाबी कार्रवाई की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।