दिव्यांग 6 वर्षीय बेटे नोएल की हत्या कर 40 वर्षीय मां सिंडी रोड्रिग्ज सिंह भारत भागी, एफबीआई की '10 सर्वाधिक वांछित भगोड़ों' की सूची में शामिल, ऐसे अरेस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 21, 2025 12:30 IST2025-08-21T12:29:22+5:302025-08-21T12:30:07+5:30

संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के निदेशक काश पटेल ने बुधवार को एक पोस्ट में कहा कि 40 वर्षीय सिंडी रोड्रिग्ज सिंह अपने बेटे की हत्या के आरोप में वांछित थी।

newyork 40-year-old mother Cindy Rodriguez Singh fled India after killing 6-year-old disabled son Noel Rodriguez FBI's 10 most wanted fugitives list she arrested | दिव्यांग 6 वर्षीय बेटे नोएल की हत्या कर 40 वर्षीय मां सिंडी रोड्रिग्ज सिंह भारत भागी, एफबीआई की '10 सर्वाधिक वांछित भगोड़ों' की सूची में शामिल, ऐसे अरेस्ट

file photo

Highlights सात महीने में “10 सर्वाधिक वांछित व्यक्तियों” की सूची के तहत चौथी गिरफ्तारी है। प्रवर्तन सहयोगियों, अमेरिकी न्याय विभाग और भारतीय अधिकारियों का आभार जताया।भारत में भारतीय अधिकारियों और इंटरपोल के सहयोग से गिरफ्तार किया है।

न्यूयॉर्कः अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई ने एजेंसी की '10 सर्वाधिक वांछित भगोड़ों' की सूची में शामिल एक महिला को गिरफ्तार किया है, जिस पर अपने छह वर्षीय बेटे की हत्या करने और मुकदमे से बचने के लिए भारत भागने का आरोप है। संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के निदेशक काश पटेल ने बुधवार को एक पोस्ट में कहा कि 40 वर्षीय सिंडी रोड्रिग्ज सिंह अपने बेटे की हत्या के आरोप में वांछित थी।

उन्होंने कहा कि सिंह की गिरफ्तारी सात महीने में “10 सर्वाधिक वांछित व्यक्तियों” की सूची के तहत चौथी गिरफ्तारी है। पटेल ने इसके लिए टेक्सास में कानून प्रवर्तन सहयोगियों, अमेरिकी न्याय विभाग और भारतीय अधिकारियों का आभार जताया। ‘फॉक्स न्यूज’ की खबर के अनुसार, एफबीआई ने सिंह को भारत में भारतीय अधिकारियों और इंटरपोल के सहयोग से गिरफ्तार किया है।

रिपोर्ट के अनुसार उसे अमेरिका ले जाया गया है और टेक्सास के अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा। मार्च 2023 में, टेक्सास के अधिकारियों ने सिंह के दिव्यांग बेटे नोएल रोड्रिग्ज-अल्वारेज की खोजबीन की, जिसे अक्टूबर 2022 के बाद से नहीं देखा गया था। सिंह ने कथित तौर पर अपने ठिकाने के बारे में झूठ बोला था और बताया था कि बच्चा नवंबर 2022 से अपने पिता के साथ मैक्सिको में है।

रिपोर्ट के अनुसार दो दिन बाद, वह अपने पति (लड़के के भारतीय मूल के सौतेले पिता) और छह अन्य नाबालिग बच्चों के साथ भारत जाने के लिए विमान में सवार हुई और फिर कभी वापस नहीं लौटी। रिपोर्ट में कहा गया है कि उस समय लापता बच्चा उनके साथ मौजूद नहीं था और वह कभी विमान में सवार नहीं हुआ।

‘फॉक्स न्यूज’ ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि उनके बेटे को स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं थीं। अक्टूबर 2023 में टेक्सास की एक जिला अदालत में सिंह पर औपचारिक रूप से आरोप लगाए गए। पटेल के पोस्ट के अनुसार, सिंह पर 'अभियोजन से बचने के लिए गैरकानूनी रूप से भागने' और '10 साल से कम उम्र के बच्चे की हत्या' के आरोप लगाए जाएंगे।

Web Title: newyork 40-year-old mother Cindy Rodriguez Singh fled India after killing 6-year-old disabled son Noel Rodriguez FBI's 10 most wanted fugitives list she arrested

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे