पाकिस्तान ने पीओके में जिहादी शिविरों की खबर को आधारहीन बताया, कहा- कश्मीर से ध्यान भटकाने के लिए किए जाते हैं ऐसे दावे

By भाषा | Published: May 1, 2020 05:46 AM2020-05-01T05:46:10+5:302020-05-01T05:46:10+5:30

पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में जिहादी शिविरों की मौजूदगी के बारे में मीडिया की खबरों को आधारहीन करार दिया। उसका कहना है कि इस तरह के दावे जम्मू-कश्मीर से दुनिया का ध्यान हटाने के लिए किए जाते हैं।

News about the presence of Jihadi camps in PoK baseless: Pakistan | पाकिस्तान ने पीओके में जिहादी शिविरों की खबर को आधारहीन बताया, कहा- कश्मीर से ध्यान भटकाने के लिए किए जाते हैं ऐसे दावे

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान। (फाइल फोटो)

Highlightsपाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में जिहादी शिविरों की मौजूदगी के बारे में मीडिया की खबरों को आधारहीन करार दिया।उसका कहना है कि इस तरह के दावे जम्मू-कश्मीर से दुनिया का ध्यान हटाने के लिए किए जाते हैं।

पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में जिहादी शिविरों की मौजूदगी के बारे में मीडिया की खबरों को आधारहीन करार दिया। उसका कहना है कि इस तरह के दावे जम्मू-कश्मीर से दुनिया का ध्यान हटाने के लिए किए जाते हैं।

विदेश कार्यालय की प्रवक्ता आइशा फारूकी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान सार्क सम्मेलन के आयोजन के लिए प्रतिबद्ध है और दक्षिण एशिया में क्षेत्रीय सहयोग बढ़ाने में अपनी रचनात्मक भूमिका निभाता रहेगा।

पीओके में जिहादी शिविरों की उपस्थिति के बारे में मीडिया में आई खबरों से जुड़े पर एक सवाल का जवाब देते हुए, उन्होंने कहा कि इस तरह के निराधार दावे जम्मू-कश्मीर से दुनिया का ध्यान हटाने के मकसद से किया गया है।

Web Title: News about the presence of Jihadi camps in PoK baseless: Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे