पैदा हुई बच्ची को रुलाने की कोशिश कि तो ऐसे घूरा कि डॉक्टर के छूट गए छक्के

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: February 24, 2020 07:56 AM2020-02-24T07:56:33+5:302020-02-24T07:56:33+5:30

फोटोग्राफर ने जन्म के बाद बच्ची के हर लम्हे को कैमरे में कैद किया. उन्होंने बच्ची और उसके परिवार की तस्वीरों को फेसबुक पर भी शेयर किया.

newborn baby shows her frowning at doctor who tries to make her cry | पैदा हुई बच्ची को रुलाने की कोशिश कि तो ऐसे घूरा कि डॉक्टर के छूट गए छक्के

पैदा हुई बच्ची को रुलाने की कोशिश कि तो ऐसे घूरा कि डॉक्टर के छूट गए छक्के

Highlightsनवजात बच्ची की ऐसे भाव भंगिमा वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जब डॉक्टर ने गर्भनाल को काटा तो वह रोने लगी.

एजेंसी जन्म के समय नवजात बच्चे का रोना चिकित्सा विज्ञान में अहम माना जाता है, इसलिए डॉक्टर भी इसको लेकर सतर्क रहते हैं. बताया जाता है कि जन्म के समय बच्चे के रोने से उसके शरीर में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन जाती है, जिससे उसके मस्तिष्क का विकास होता है. लेकिन ब्राजील के रियो डी जनेरियो के एक अस्पताल में जब डॉक्टर ने जन्म के बाद नवजात बच्ची को रुलाने की कोशिश की तो उसने गुस्से में आकर अपनी बड़ी-बड़ी आंखें दिखाई.

जिससे डॉक्टर अचंभित रह गए. इस नवजात बच्ची की ऐसे भाव भंगिमा वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला रही है. दरअसल ब्राजील के रियो डी जनेरियो के एक अस्पताल में 13 फरवरी को एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया. लेकिन, जब डॉक्टरों ने गर्भनाल काटने से पहले बच्ची को रुलाने की कोशिश की तो उसने तेवर दिखाए कि डॉक्टर भी हैरान रह गए. इस लम्हे को कैमरे में कैद कर लिया गया, जिसके बाद से यह तस्वीर लोकप्रिय हो रही है और जिसे देखते हुए लोग बरबस ही हंस पड़ते हैं.

जन्म के बाद रोई नहीं भी बच्ची: बताया जाता है कि जन्म के बाद बच्ची रोई नहीं थी. ऐसे में डॉक्टरों ने एहतियात के तौर पर गर्भनाल काटने से पहले उसे रु लाने की कोशिश की ताकि वे सुनिश्चित कर सकें कि बच्ची स्वस्थ है और उसके फेफड़े ठीक से काम कर रहे हैं. लेकिन इस दौरान बच्ची की प्रतिक्रिया बड़ी ही गुस्सैल थी. पेशेवर फोटोग्राफर ने कैमरे में कैद की तस्वीरें इस बच्ची की मां ने एक स्थानीय पेशेवर फोटोग्राफर को हायर किया था, ताकि वह जन्म के समय की यादगार तस्वीरें कैमरे में कैद कर सकें.

फोटोग्राफर ने जन्म के बाद बच्ची के हर लम्हे को कैमरे में कैद किया. उन्होंने बच्ची और उसके परिवार की तस्वीरों को फेसबुक पर भी शेयर किया. फोटोग्राफर ने बताया कि जन्म के बाद वह रोई नहीं थी. ऐसे में डॉक्टर्स ने उसे रु लाने की कोशिश की तो उसने आंखें बड़ी कर लीं, पर रोई बिल्कुल नहीं. यहां तक कि डॉक्टरों ने इसके लिए कोशिश भी की. इस दौरान उसने अपना चेहरा बेहद गंभीर बना लिया. आखिर जब डॉक्टर ने गर्भनाल को काटा तो वह रोने लगी.

Web Title: newborn baby shows her frowning at doctor who tries to make her cry

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे