ब्रिटेन के नए यात्रा नियमों से अनिश्चितता बढ़ेगी : एयरलाइंस

By भाषा | Updated: June 25, 2021 17:00 IST2021-06-25T17:00:29+5:302021-06-25T17:00:29+5:30

New UK travel rules will increase uncertainty: Airlines | ब्रिटेन के नए यात्रा नियमों से अनिश्चितता बढ़ेगी : एयरलाइंस

ब्रिटेन के नए यात्रा नियमों से अनिश्चितता बढ़ेगी : एयरलाइंस

लंदन, 25 जून (एपी) एयरलाइंस और छुट्टियां मनाने की सुविधाएं देने वाली कंपनियों ने यात्रा पाबंदियों में ढील देने की ब्रिटेन की योजनाओं पर शुक्रवार को नाखुशी जताते हुए कहा कि नए नियम कब और कैसे लागू होंगे, इस पर अनिश्चितता ने लोगों के लिए गर्मियों की छुट्टियों के लिए बुकिंग कराना मुश्किल कर दिया है।

सरकार ने सुरक्षित यात्रा वाले स्थानों की अपनी ‘‘ग्रीन सूची’’ का बृहस्पतिवार को विस्तार करते हुए लोगों को ब्रिटेन लौटने के बाद खुद को 10 दिनों के लिए पृथक किए बिना घूमने की अनुमति दी।

परिवहन प्राधिकारियों ने यह भी कहा कि उन्हें पूरी तरह से टीका लगवा चुके यात्रियों के अमेरिका और यूरोपीय संघ के ज्यादातर देशों समेत उच्च जोखिम वाले स्थानों पर बिना पृथक हुए घूमने की अनुमति देकर यात्रा पाबंदियों में ढील देने की उम्मीद थी। उन्हें गर्मियों में ही इस बदलाव के लागू होने की उम्मीद है।

न्यूयॉर्क, लॉस एंजिलिस और बारबाडोस जैसे स्थानों पर विमानों का संचालन करने वाली वर्जिन अटलांटिक के मुख्य कार्यकारी सहाय विस ने कहा, ‘‘ब्रिटेन पहले ही यूरोपीय संघ के फिर से खोलने की प्रक्रिया से पीछे चल रहा है और अत्यधिक सतर्क रूख से आर्थिक बहाली पर असर पड़ेगा तथा ब्रिटेन में 500,000 नौकरियां दांव पर हैं।’’

एयरलाइन और आतिथ्य कंपनियों ने ब्रिटेन के सफल टीकाकरण अभियान के बाद कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लागू यात्रा पाबंदियों में ढील देने के लिए सरकार पर दबाव बनाया है। महामारी ने ब्रिटेन के यात्रा उद्योग को बर्बाद कर दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: New UK travel rules will increase uncertainty: Airlines

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे