अधिक सटीकता और तेजी से कोविड-19 का पता लगा सकती है जांच की नई प्रणाली : अनुसंधानकर्ता

By भाषा | Updated: December 22, 2021 15:32 IST2021-12-22T15:32:45+5:302021-12-22T15:32:45+5:30

New system of testing can detect Kovid-19 with more accuracy and faster: researcher | अधिक सटीकता और तेजी से कोविड-19 का पता लगा सकती है जांच की नई प्रणाली : अनुसंधानकर्ता

अधिक सटीकता और तेजी से कोविड-19 का पता लगा सकती है जांच की नई प्रणाली : अनुसंधानकर्ता

बोस्टन (अमेरिका), 22 दिसंबर वैज्ञानिकों ने सार्स-सीओवी-2 वायरस का पता लगाने के लिए एक नई प्रणाली विकसित की है, जिसमें मौजूदा तरीकों की तुलना में अधिक तेजी से, अधिक किफायती तरीके से और अधिक सटीकता से जांच परिणाम मिलने की उम्मीद है।

पत्रिका ‘नैनो लेटर्स’ में प्रकाशित यह अनुसंधान अभी सैद्धांतिक चरण में है, लेकिन अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि इन संसूचकों को वस्तुतः किसी भी वायरस का पता लगाने के अनुकूल ढाला जा सकता है।

अमेरिका स्थित ‘मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी’ के एक दल ने बताया कि फिलहाल विशिष्ट वायरल प्रोटीन का पता लगाने वाली रैपिड जांच और कई घंटों में होने वाली पोलीमरेज चेन रिएक्शन (पीसीआर) के जरिए सार्स-सीओवी-2 वायरस संबंधी जांच की जाती है। सार्स-सीओवी-2 वायरस के कारण ही कोविड-19 होता है।

उन्होंने कहा कि इनमें से कोई भी जांच वायरस की मात्रा को उच्च सटीकता के साथ नहीं बता सकती। शोधकर्ताओं के अनुसार, पीसीआर जांच द्वारा भी संक्रमित व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि नहीं होने की संभावना 25 प्रतिशत से अधिक हो सकती है।

टीम का विश्लेषण दर्शाता है कि नई जांच प्रणाली में संक्रमित व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि नहीं होने की संभावना एक प्रतिशत से भी कम है। यह जांच वायरल की कम मात्रा होने पर भी कुछ ही सेकंड में संक्रमण का पता लगा सकती है।

अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि इस जांच प्रणाली में उपयोग किए जाने वाले सेंसर किफायती सामग्री का इस्तेमाल करते हैं और एक बार में कई नमूनों का विश्लेषण करने के लिए उन उपकरणों का दायरा बढ़ाया जा सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: New system of testing can detect Kovid-19 with more accuracy and faster: researcher

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे