पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर के नए पीएम अब्दुल कयूम नियाजी, प्रधानमंत्री इमरान खान ने दी मंजूरी, भारत ने कड़ा विरोध किया

By भाषा | Updated: August 4, 2021 21:22 IST2021-08-04T21:20:18+5:302021-08-04T21:22:24+5:30

सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, पीओके के नव-निर्वाचित 53 सदस्यीय सदन में नियाजी को 33 वोट मिले हैं।

New PM Pakistan-occupied Kashmir Abdul Qayoom Niazi Imran Khan approved India strongly opposed | पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर के नए पीएम अब्दुल कयूम नियाजी, प्रधानमंत्री इमरान खान ने दी मंजूरी, भारत ने कड़ा विरोध किया

प्रधानमंत्री खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी को 53 सदस्यीय सदन में 32 सीटें मिली हैं।

Highlights नियाजी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के राजा फारूक हैदर की जगह लेंगे जिनका कार्यकाल 30 जुलाई को समाप्त हो गया है। संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार चौधरी लतीफ अकबर को महज 15 वोट मिले हैं। नियाजी ने हाल ही में अब्बासपुर-पुंछ इलाके से चुनाव जीता है।

इस्लामाबादः पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अब्दुल कयूम नियाजी को बुधवार को पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) का नया प्रधानमंत्री निर्वाचित किया गया है। नियाजी को प्रधानमंत्री इमरान खान ने तमाम सलाह-मशविरे के बाद कुछ ही घंटे पहले नामित किया था।

सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, पीओके के नव-निर्वाचित 53 सदस्यीय सदन में नियाजी को 33 वोट मिले हैं। वहीं संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार चौधरी लतीफ अकबर को महज 15 वोट मिले हैं। नियाजी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के राजा फारूक हैदर की जगह लेंगे जिनका कार्यकाल 30 जुलाई को समाप्त हो गया है।

नियाजी ने हाल ही में अब्बासपुर-पुंछ इलाके से चुनाव जीता है। प्रधानमंत्री खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी को 53 सदस्यीय सदन में 32 सीटें मिली हैं। खान की पार्टी पीओके में पहली बार सरकार बना रही है। भारत ने पीओके में हाल में हुए चुनावों को खारिज करते हुए कहा कि ‘‘दिखावे का यह चुनाव’’ और कुछ नहीं बल्कि पाकिस्तान द्वारा ‘‘अपना अवैध कब्जा छुपाने’’ का प्रयास है और वह (भारत) इस पर कड़ा विरोध दर्ज कराता है।

पीओके के चुनाव पर कड़े शब्दों में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ‘‘भारत की सीमा में पाकिस्तान का कोई अधिकार नहीं बनता है’’ और उसे अवैध रूप से कब्जाई गई जमीन छोड़ देनी चाहिए। बागची ने पिछले सप्ताह कहा, ‘‘पाकिस्तान के अवैध कब्जे में मौजूद भारतीय सीमा में तथा-कथित चुनाव और कुछ नहीं बल्कि अवैध कब्जे और इलाके में उसके द्वारा किए गए बदलावों को छुपाने का पाकिस्तान का तरीका है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी कवायद कभी भी पाकिस्तान के अवैध कब्जे, मानवाधिकार के गंभीर उल्लंघन और कब्जे वाले इलाके के लोगों को आजादी नहीं देने को, छुपा नहीं सकेगी।’’ पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने आज दिन में ट्वीट किया था कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने विस्तृत सलाह मशविरा के बाद नियाजी को पीओके में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ सरकार का प्रमुख चुना है।

उन्होंने लिखा, ‘‘लंबी चर्चा और सभी सलाह मशविरा पर गौर करने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री तथा पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान ने नवनिर्वाचित विधायक अब्दुल कयूम नियाजी को पीओके के प्रधानमंत्री पद के लिए नामित किया है।’’ 

Web Title: New PM Pakistan-occupied Kashmir Abdul Qayoom Niazi Imran Khan approved India strongly opposed

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे