नीदरलैंड की मारिके लुकास बनीं अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीतने वाली सबसे कम उम्र की लेखक

By भाषा | Published: August 27, 2020 12:46 PM2020-08-27T12:46:14+5:302020-08-27T12:46:14+5:30

अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार मूल बुकर पुरस्कार से अलग है। अवॉर्ड की घोषणा बुधवार को की गई। मारिके लुकास को किताब ‘द डिस्कम्फर्ट ऑफ इवनिंग’ के लिए ये पुरस्कार दिया गया।

Netherlands Marieke Lucas youngest author to win International Booker Prize | नीदरलैंड की मारिके लुकास बनीं अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीतने वाली सबसे कम उम्र की लेखक

नीदरलैंड की मारिके लुकास ने जीता अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार

Highlights29 साल की मारिके लुकास रिजनेवेल्ड ने जीता अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार, केवल 29 साल है उम्ररिजनेवेल्ड को किताब ‘द डिस्कम्फर्ट ऑफ इवनिंग’ के लिए दिया गया ये पुरस्कार

लंदन: नीदरलैंड की 29 वर्षीय मारिके लुकास रिजनेवेल्ड अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीतने वाली सबसे कम उम्र की लेखक बन गई हैं। यह पुरस्कार मूल बुकर पुरस्कार से अलग है और इसका लक्ष्य विश्वभर में अच्छे उपन्यास के अधिक प्रकाशन और उसे पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है।

रिजनेवेल्ड की किताब ‘द डिस्कम्फर्ट ऑफ इवनिंग’ को विजेता घोषित किया गया। यह ग्रामीण नीदरलैंड के एक कट्टर ईसाई समुदाय के एक किसान परिवार की कहानी है। अवॉर्ड की घोषणा बुधवार को की गई।

नियमों के अनुसार पुरस्कार की ईनाम राशि 50,000 पाउंड लेखक और अनुवादक मिशेल हचिसन के बीच बराबर बंटेगी। इस साल 30 भाषाओं से अनुवाद की गई 124 किताबें दौड़ में थीं।

यह पुरस्कार हर साल किसी भी भाषा के काल्पनिक कथा उपन्यास को दिया जाता है जिसका अनुवाद अंग्रेजी में हुआ है और प्रकाशन ब्रिटेन अथवा आयरलैंड में हुआ हो।

Web Title: Netherlands Marieke Lucas youngest author to win International Booker Prize

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे