घूसखोरी, धोखाधड़ी और विश्वासघात मामले में नेतन्याहू के खिलाफ आरोप तय, बढ़ सकता है इस्तीफा देने का दबाव

By भाषा | Published: November 22, 2019 04:24 AM2019-11-22T04:24:44+5:302019-11-22T04:24:44+5:30

नेतन्याहू को घूसखोरी, धोखाधड़ी और विश्वासघात के लिये अभ्यारोपित किया गया।

Netanyahu, indicted for bribery, fraud, and betrayal, grew increasingly difficult | घूसखोरी, धोखाधड़ी और विश्वासघात मामले में नेतन्याहू के खिलाफ आरोप तय, बढ़ सकता है इस्तीफा देने का दबाव

घूसखोरी, धोखाधड़ी और विश्वासघात मामले में नेतन्याहू के खिलाफ आरोप तय, बढ़ सकता है इस्तीफा देने का दबाव

इजराइल के महाधिवक्ता ने औपचारिक रूप से प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर भ्रष्टाचार के तीन मामलों में आरोप तय किए हैं। इससे इजराइल की पहले से ही डांवाडोल चल रही राजनीतिक व्यवस्था को और झटका लग सकता है और सत्ता पर नेतन्याहू की पकड़ ढीली पड़ सकती है। महाधिवक्ता अविचाई मैंडलब्लिट ने गुरुवार को अभियोग जारी करते हुए नेतन्याहू पर धोखाधड़ी, विश्वासघात और घूस के आरोप तय किए।

किसी इजराइली प्रधानमंत्री के कार्यकाल के दौरान उस पर आपराधिक आरोप लगने की यह पहली घटना है। मैंडलब्लिट को गुरुवार को बाद में एक औपचारिक बयान जारी करना था। नेतन्याहू के खिलाफ अरबपति मित्रों से सैकड़ों हजारों डॉलर की शैम्पैन और सिगार घूस के रूप में लेने, अखबार के एक प्रकाशक को लाभ दिला कर अपने पक्ष में करने और अपने प्रभाव के इस्तेमाल से एक धनी टेलीकॉम कंपनी के मालिक की समाचार वेबसाइट पर कवरेज पाने के आरोप लगे हैं।

आरोप तय होने से नेतन्याहू को इस्तीफा नहीं देना होगा लेकिन उनपर पद छोड़ने का दबाव बढ़ सकता है। नेतन्याहू ने मीडिया, पुलिस, अभियोजन और न्याय व्यवस्था के खिलाफ बोलते हुए आरोपों को उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास बताया। नेतन्याहू को गुरुवार को बयान जारी करना था।

Web Title: Netanyahu, indicted for bribery, fraud, and betrayal, grew increasingly difficult

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे